Rajasthan Police Constable Bharti: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती से दो जुड़ी बड़ी अहम अपडेट है। आज यानी कि 27 अगस्त, 2023 को कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि है। जो भी उम्मीदवार अभी तक अप्लाई नहीं कर पाएं हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट https://www.police.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 3578 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
आपको बता दे कि कल ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 28 अगस्त, 2023 से ऑनलाइन फॉर्म में करेक्शन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अब ऐसे में अगर अभ्यर्थी को लगता है कि उनके आवेदन पत्र में कहीं कोई गड़बड़ी हो गई है तो वे इसमे सुधार कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को 1 सितंबर, 2023 तक का समय दिया गया है।
योग्यता
राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।