Homeउत्तर प्रदेशCM योगी की तरफ से आशा बहनों को मिला स्मार्टफोन का गिफ्ट

CM योगी की तरफ से आशा बहनों को मिला स्मार्टफोन का गिफ्ट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘आशा बहनों’ को स्मार्ट फोन वितरण अभियान का शुभारंभ किया। शुक्रवार को सीएम ने राज्य में कोविड नियंत्रण प्रयासों में आशा कार्यकर्ताओं के महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें स्मार्टफोन वितरित किया।

इस दौरान सीएम ने मंच पर से कुछ आशा बहनों को स्मार्ट फोन भी दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से हम यहां पर 80,000 आशा बहनों को प्रदेश में स्मार्टफोन वितरण की कार्रवाई के साथ जोड़ रहे हैं। बाकी बचे और 80 हजार को हम दूसरे चरण में स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने की कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आशाओं को 500 रुपये अतिरिक्त प्रतिमाह मानदेय देने का आदेश दिया है।

स्मार्टफोन

80 हजार आशा बहनों को स्मार्ट फोन

सीएम ने कहा कि आशा बहनों को हमेशा से शिकायत रहती थी कि उनके पास ऐसा कोई साधान नहीं था, जिससे वो अपने उपलब्धियों को दिखा सकें या तमाम ऐसे कागजात होते हैं, जिन्हें हमें एक जगह इकठ्ठा करने से निजात मिल सके। ऐसे में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के प्रयास से हम यहां 80,000 आशा बहनों को प्रदेश में स्मार्टफोन वितरण की कार्रवाई के साथ जोड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन से उनकी सभी समस्या दूर होगी। साथ ही जो काम वो अभी तक पेपर पर करती थी, उन सभी कार्यों को अब अपने मोबाइल से ही कर पाएंगी। ऐसे में समय की भी बचत होगी और सभी रिकार्ड मोबाइल में सेव भी रहेंगे। साथ ही अपने काम को वो ऑनलाइन अपलोड भी कर देंगी। जिससे उन्हें समय से मानदेय भी मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News