यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान संपन्न हो गया है छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर गुरुवार को वोट डाले गए। शाम पांच बजे तक 53.31 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जहां वोटिंग हुई उनमें बलरामपुर, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया और बलिया जिले में शामिल थे। 2017 में इन सीटों पर कुल 56.64 फीसदी वोट पड़े थे।
इसके साथ सात चरणों में प्रस्तावित यूपी विधानसभा चुनाव में अब तक छह चरणों में 403 में से 349 सीटों पर मतदान हो चुका है। वहीं, आखिरी चरण का मतदान सात मार्च को होगा। इसके बाद 10 मार्च को मतगणना होगी।
यह भी पढ़ें…