मुंबई : बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ यानी अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे लोगों ने दिल खोल कर प्यार दिया है। वहीं अब इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यूए सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है। लेकिन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म के कुछ विवादित सीन्स को हटा दिया है।
CBFC ने बच्चन पांडे फिल्म के विवादित सीन्स को हटाया
दरअसल, इस फिल्म में तीन कट्स लगे हैं। साथ ही कुछ सीन्स को मॉडीफाई करने के लिए भी कहा गया है। फिल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार कभी खून से सने नजर आते हैं, जिसमें सीबीएफसी में बर्स को लगता है कि इसमें काफी हिंसा दिखाई गई है। इन्हीं सीन्स को सेंसर बोर्ड ने मॉडीफाई करने की सलाह दी है।
[the_ad id=”3113″]
बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर 18 फरवरी को रिलीज किया गया था। इस ट्रेलर को दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी और जैकलीन फर्नांडीज जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें…