Homeन्यूज़दमदार लुक में एक बार फिर स्पॉट हुई 4th Gen Kia Carnival दमदार लुक में एक बार फिर स्पॉट हुई 4th Gen Kia Carnival
4th Gen Kia Carnival: किआ कंपनी इन दिनों भारत में लॉन्च करने के लिए किआ कार्निवल की 4th जेन पर तेजी से काम कर रही है। इस गाड़ी को लॉन्च से पहले कई बार स्पॉट किया जा चुका है। जिनमें गाड़ी की झलक ने सबको दीवाना बना दिया है। आइए जानते है इसके फीचर्स के बारे में
आपको बता दे कि कंपनी किआ इन दिनों भारत में लॉन्च करने के लिए किआ सोनेट फेसलिफ्ट पर भी काम कर रही है। इस गाड़ी को 16 जनवरी 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। 32MP कैमरे के साथ लॉन्च हुए OPPO Find X7 और OPPO Find X7 Ultra
4th Gen Kia Carnival Features
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आगामी गाड़ी में प्रीमियम इंटीरियर दिया जाएगा। इसमें 10.2 इंच की समतल डिस्प्ले, मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल IRVM दिया जाएगा। उम्मीद है कि इस गाड़ी में 2.2L डीजल इंजन प्रदान किया जाएगा जो 197 बीएचपी की शक्ति और 440 एनएम का टॉर्क पैदा करेगा।
4th Gen Kia Carnival Design
बता दें, प्री-फेसलिफ्ट 4th जेन मॉडल को 2023 ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था। इस गाड़ी को 2024 के अंत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसका डिजाइन एसयूवी की तरह हो सकता है। इसके जो टेस्ट म्यूल सामने आए हैं उनसे पता चलता है कि इसका बैक प्रोफाइल किआ की फ्लैगशिप ईवी-9 से प्रभावित होगा। इसमें एलईडी सिग्नेचर फ्रंट हेडलैंप और वर्टिकल हेडलाइट दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें…
0