Homeन्यूज़TVS की ये बाइक आपको देगी जरूरत से ज्यादा माइलेज, कीमत बस... TVS की ये बाइक आपको देगी जरूरत से ज्यादा माइलेज, कीमत बस इतनी
TVS Bikes: टीवीएस बाईक्स की डिमांड भारत में काफी ज्यादा है। यह कंयूटर सेगमेंट में काफी अच्छे बाइक्स पर आते हैं। टीवीएस रेडियन (TVS Radeon) और टीसीएस स्पोर्ट (TVS Sports) दो ऐसी बाइक है जो काफी ज्यादा माइलेज देती है। वहीं इनमें काफी अच्छे फीचर्स भी मिलते हैं।
खासकर रेडियन में जो स्प्लेंडर एक्सट्रैक्ट लेवल के फीचर्स लेकर आती है। इन दोनों की एक्स शोरूम कीमत तकरीबन 80 से 90000 रुपए के बीच है। लेकिन आप इन्हें 30 से ₹40000 के बीच खरीद सकते हैं। अपने आधे पैसे बचा कर आप इन बाइक से काफी अच्छा माइलेज और सालों तक साथ निभाने का वादा भी ले सकते हैं। यह दोनों बाइक काफी अच्छे क्वालिटी की है। इनकी रीडिंग एक्सपीरियंस भी काफी अच्छी है।
टीवीएस स्पोर्ट्स (TVS Sport) जहां 60 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे देती है। वहीं रेडियन (TVS Radeon) की माइलेज भी इतनी ही है। सेकंड हैंड मार्केट में इन दोनों बाइक्स के डिमांड काफी ज्यादा है। खासकर ऑफलाइन मार्केट में आपको टीवीएस रेडियन बहुत ही कम कीमत पर मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें…
0