Homeन्यूज़माइलेज के मामले में Alto की खटिया कड़ी कर देगी ये कार

माइलेज के मामले में Alto की खटिया कड़ी कर देगी ये कार

Alto vs Renault Kwid: भारत में हर लोगो का सपना होता है कि हमरे पास भी कार हो वही ऑटोमोबाइल सेक्टर में बहुत से प्रकार की कारे मौजूद है और सबसे ज्यादा मांग माइलेज और किफायती कारो की ही देखने को मिलती है। और Renault की Renault Kwid वह कार है जो अपने दमदार माइलेज के लिए जनि जाती है। यह कार अपने माइलेज से बाजार में मारुती आल्टो को काफी टक्कर देती है।

Renault Kwid Features

Renault Kwid कर की फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको एप्पल और एंड्रॉइड कारप्ले, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, डे/नाइट आईआरवीएम, कीलैस एंट्री, मैनुअल एसी, रिवर्सिंग कैमरा, ईएसपी, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल, टीपीएमएस, ड्यूल-फ्रंट एयरबैग और 14-इंच ब्लैक व्हील्स जैसे शानदार फीचर मिलते हैं।

Renault Kwid Engine

Renault Kwid के इंजन के इंजन की बात की जाये तो इस कार में कार में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन आता है, जो की 67 bhp की पावर और 91 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। माइलेज की बात करे तो कंपनी दावा करती है की यह कार 22.3 kmpl का कड़क माइलेज देती है।

Renault Kwid

Renault Kwid Price

अगर हम Renault Kwid के कीमत की बात करे तो यह कार कई कलर विकल्प में आती है वही इसकी कीमत 4.70 लाख रुपये से शुरू होकर 6.33 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक आती है. वही मार्केट में इसका मुकाबला आल्टो के 10 से होता है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News