Homeन्यूज़6,000mAh बैटरी वाले फोन की कीमत महज 8199 रुपये में

6,000mAh बैटरी वाले फोन की कीमत महज 8199 रुपये में

आइटेल कंपनी ने भारत में ‘पावर सीरीज’ को पेश करते हुए तीन सस्ते फोन itel P55, itel P55+ और itel P55T लॉन्च किए हैं। इन स्मार्टफोन में बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत में फोन को खरीद सकते है। तो चलिए विस्तार से जानते है फीचर्स और कीमत के बारे में

itel P55T Specifications

आइटेल पी55टी स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करे तो इस फ़ोन में आपको 6.6 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह पंच होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। स्मार्टफोन यूनिसोक टी606 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है जो 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने में सक्षम है। फोन में कंपनी ने 8GB का रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया है।

itel P55T Camera

itel P55T फोन में फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा मौजूद है। इसके बैक पैनल पर रिंग लाइट से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

itel P55T Battery

itel P55T स्मार्टफोन में 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मौजूद है।

itel P55T Price

itel P55T स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है जिसमें 4GB RAM + 128GB Storage मिलती है। इस लो बजट मोबाइल फोन का प्राइस 8,199 रुपये है जिसे Astral Black और Astral Gold कलर में ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें…

Vipin Kumar
Vipin Kumarhttps://nation9network.com/
मेरा नाम विपिन कुमार है मैं पिछले 4 वर्षों से ट्रेंडिंग खबरों पर काम कर रहा हूँ। और मुझे लेटेस्ट खबरों पर काम करना बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News