Brij Bhushan Singh: आप मेरी चिंता न करें, कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह ने मीडिया पर आरोप लगाया बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कैसरगंज से मेरे टिकट में देरी के लिए मीडिया जिम्मेदार है। उन्होंने मीडिया मेरी टिकट में देरी की चिंता छोड़ दे क्योंकि उन्हीं की वजह से इसमें देरी हो रही है। भाजपा ने अभी तक कैसरगंज से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. कैसरगंज में 20 मई को वोटिंग है।
कैसरगंज से बीजेपी के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मेरे टिकट में देरी के लिए मीडिया जिम्मेदार है। गोंडा में मीडिया से बातचीत में बृजभूषण शरण सिंह ने बताया टिकट की चिंता मेरी है। आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप लोगों की वजह से मेरी उम्मीदवारी की घोषणा में देरी हो रही है।
बता दें कि भाजपा ने अभी तक कैसरगंज से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। कैसरगंज में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान है। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह दरअसल गोंडा में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुसलमानों से मिलना और उनके घर जाकर ईद मनाना कोई अपराध नहीं है।
यह भी पढ़ें…