UP News: उत्तर प्रदेश सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद गेहूं खरीद रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है। जिले में किसानों से गेंहूं खरीदेने के लिए बीते एक मार्च को क्रयकेंद्र खोल दिये गए, लेकिन अभी तक मात्र 55 सो कुंतल गेंहूं की खरीद हो पाई है। वहीं शासन से इस वर्ष 6 लाख सात हजार कुंतल गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ऐसे में दो महीने में लक्ष्य का सिर्फ 12 फीसदी ही गेंहूं की खरीद हो पाई है।
क्रयकेंद्र प्रभारी का कहना है कि किसानों को बाजार में बेहतर रेट मिल रहा है। इस वजह से किसान सरकार क्रय केंद्रों पर गेंहूं लेकर नहीं आ रहे हैं। फिलहाल गेंहू की खरीद बढ़ाने के लिए किसानों से संपर्क किया गया है। किसानों ने भरोसा दिलाया है कि गेहूं तैयार होते ही गेंहूं बेचा जाएगा।
अब बगैर सत्यापन कराए ही अब गेहूं बेच सकेंगे किसान
सरकार बड़ी मात्रा में गेहूं खरीद करने की कोशिश में है लेकिन, लाख जतन के बावजूद सरकारी क्रय केंद्रों की ओर किसान नहीं आ रहे हैं। ऐसे में खरीद प्रक्रिया को तेज करने के लिए सौ क्विंटल से अधिक की खरीद पर होने वाले सत्यापन प्रक्रिया को भी अब खत्म कर दिया गया।
यह भी पढ़ें…