Homeन्यूज़Tecno Camon 30 Series दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें...

Tecno Camon 30 Series दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Tecno Camon 30 Series भारतीय बाजार में लंबे समय के बाद लॉन्च कर दी गई है। कंपनी की ओर से TECNO CAMON 30 5G और TECNO CAMON 30 Premier 5G इंडिया में लॉन्च कर दिए गए हैं।

स्मार्टफोन को कई कलर और स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इन फोन्स में 12GB तक RAM दी गई है। स्मार्टफोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट्स दमदार बैटरी के साथ आते हैं। आइये, इनकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानते हैं।

Tecno Camon 30 5G स्मार्टफोन के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Tecno Camon 30 5G में 6.78 इंच का LTPS AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1080 x 2436 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह टेक्नो फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो HiOS 14 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Dimensity 7200 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। टेक्नो कैमोन 30 5जी फोन को इंडिया में 8GB RAM और 12GB RAM पर लॉन्च किया गया है।

Tecno Camon 30 Series
Tecno Camon 30 Series

Tecno Camon 30 5G कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए Tecno Camon 30 5G डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर OIS फीचर से लैस 100MP मेन कैमरा लेंस दिया गया है जो 2MP Depth सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। स्मार्टफोन में 50MP का AF सेल्फी कैमरा मिलता है।

Tecno Camon 30 5G बैटरी बैकअप

Tecno Camon 30 5G फोन पवार बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी सपोर्ट करता है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 70W Super Flash फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 19 मिनट में ही फोन को 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है।

Tecno Camon 30 5G की कीमत

टेक्नो कैमोन 30 5जी फोन दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके 8जीबी रैम मॉडल की कीमत 22,999 रुपये तथा 12जीबी रैम का रेट 26,999 रुपये है। फोन की सेल 23 मई से शुरू होगी तथा कंपनी की ओर से ग्राहकों को 4999 रुपये की Smartwatch बतौर गिफ्ट मुफ्त दी जाएगी।

यह भी पढ़ें…

125cc bikes: Hero और Bajaj की ये बाइक्स, 66 Kmpl की माइलेज

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News