Homeन्यूज़Nokia ला रहा अपना तगड़ा फोन, मिलेगा 32MP का सेल्फी कैमरा

Nokia ला रहा अपना तगड़ा फोन, मिलेगा 32MP का सेल्फी कैमरा

Nokia Lumia Phone: नोकिया फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी अपनी पुरानी ल्यूमिया सीरीज को फिर से मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। टिपस्टर मुकुल शर्मा के अनुसार नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी- HMD Global कथित तौर पर आजकल नोकिया ल्यूमिया (Nokia Lumia) फोन के नए वर्जन पर काम कर रही है।

टिपस्टर ने इस फोन के बारे में अपने X अकाउंट से एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में अपकमिंग फोन के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताया गया है। साथ ही इस पोस्ट में टिपस्टर ने अपकमिंग नोकिया ल्यूमिया फोन के कुछ फोटोज भी शेयर किए हैं।

HMD Lumia Phone Specifications

HMD Lumia फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो अपकमिंग HMD Lumia फोन को फुलएचडी+ रेजोल्यूशन वाली पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार इस फोन में AMOLED पैनल स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 2 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर प्रोसेस कर सकेगा।

HMD Lumia Phone Camera

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है। लीक के अनुसार इसके बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जो 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर के साथ मिलकर काम करेगा। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।

HMD Lumia Phone Battery

लीक के अनुसार यह मोबाइल फोन 4,900mAh बैटरी के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। वहीं साथ ही इस स्मार्टफोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जा सकती है।

HMD Lumia Phone अन्य फीचर्स

एचएमडी लुमिया स्मार्टफोन NFC और Bluetooth 5.2 जैसे फीचर्स से लैस होगा। वहीं लीक में सामने आया है कि यह मोबाइल PureView और OZO audio सपोर्टेड होगा।

यह भी पढ़ें…

Maruti Swift फीचर्स और लुक के मामले में दे रही सबको मात, धड़ाधड़ हो रही बुक

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News