Homeउत्तर प्रदेशBahraich Communal Violence: सड़क पर पिस्टल लेकर उतरे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, एडीजी का...

Bahraich Communal Violence: सड़क पर पिस्टल लेकर उतरे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, एडीजी का एक्शन देख मची भगदड़

Bahraich Communal Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच में इस समय हिंसा हो रही है। यहां मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया है, जिसके बाद यूपी पुलिस के बड़े-बड़े अफसर इसे रोकने में लगे हैं।

इसी बीच एक आईपीएस और यूपी पुलिस के सीनियर अफसर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह दंगाइयों से निपटने के लिए हाथ में पिस्टल लेकर चल रहे हैं। आपको बता दें कि इस आईपीएस अधिकारी का नाम अमिताभ यश है। अमिताभ यश मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। खास बात यह है कि उनके पिता रामयश सिंह भी बिहार कैडर के आईपीएस अफसर थे और डीआईजी के पद से रिटायर हुए थे। वर्तमान में अमिताभ यश उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर हैं।

ATS चीफ अमिताभ यश ने संभाली कमान

बहराइच में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए एसटीएफ चीफ अमिताभ यश खुद सड़कों पर उतर आए। हाथ में पिस्टल लेकर अमिताभ यश ने हिंसा प्रभावित इलाकों में गश्त की और उपद्रवियों को दौड़ाया. उनके इस कदम से स्थिति को काबू करने में काफी मदद मिली। अमिताभ यश के साथ होम सेक्रेटरी संजीव गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और हालात की निगरानी की।

CM योगी ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

बहराइच की तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कमान संभाली है। उन्होंने इस मामले पर तत्काल रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री ने डीएम मोनिका रानी से सीधे बात की और स्थिति की गंभीरता को समझा। शाम तक मुख्यमंत्री के पास पूरी रिपोर्ट पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर रिपोर्ट से वह संतुष्ट नहीं होते, तो डीजीपी और मुख्य सचिव खुद मौके पर जाएंगे और हालात का जायजा लेंगे। इस मामले में सीएम ने साफ निर्देश दिए हैं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इंटरनेट सेवा बंद, पुलिस बल हाई अलर्ट पर

हालात को काबू करने के लिए महसी इलाके में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। प्रशासन को आशंका थी कि सोशल मीडिया के जरिए फैल रही अफवाहें हिंसा को और भड़का सकती हैं। इसलिए इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। इसके अलावा इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। गोरखपुर, गोंडा, बलरामपुर और बाराबंकी से 6 कंपनी पीएसी को बहराइच भेजा गया है। साथ ही हाई अलर्ट पर रखे गए पुलिस बल को हिंसा प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है ताकि स्थिति को जल्द से जल्द काबू में किया जा सके।

यह भी पढ़ें…

कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News