Oppo Find X8: दीवाली से पहले अपने ग्राहकों के लिए ओप्पो कम्पनी ने बाजार में OPPO Find X8 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन OPPO Find X8 और OPPO Find X8 Pro को लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में आपको शानदार लुक के साथ तगड़े फीचर्स भी देखने को मिल जायेंगे हैं।
Oppo Find X8 स्मार्टफोन में 6.59 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। साथ ही फोन MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…
Oppo Find X8 Specifications
Display: डिस्प्ले की बात करे तो Oppo Find X8 में 6.59-इंच टियामा OLED फ्लैट डिस्प्ले है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500निट्स पीक ब्राइटनेस, 2160Hz PWM डिमिंग, वेट टच सपोर्ट, डॉल्बी विजन सपोर्ट और HDR विविड का सपोर्ट मिल जाता है।
Processor: इस फोन में मिलने वाले प्रोसेसर की बात करे तो Oppo Find X8 मोबाइल में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट के साथ बाजार में लॉन्च किया गया है। ओप्पो फाइंड एक्स 8 एंड्राइड 15 आधारित ColorOS 15 के साथ रन करता है।
RAM & Storage: Oppo Find X8 फोन में मिलने वाले रैम और स्टोरेज की बात करे तो मोबाइल में 16GB तक LPDDR5x RAM + 1TB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज तकनीक दी गई है।
Camera: कैमरा सेटअप के मामले में Oppo Find X8 स्मार्टफोन 50MP के (LYT-700, OIS) + 50MP Samsung JN5, ऑटोफोकस के साथ अल्ट्रा-वाइड + 50MP LYT-600, 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो, OIS सपोर्ट से लैस है। वाई सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का Sony MX615 लेंस दिया गया है।
Battery: पावर बैकअप के लिए Oppo Find X8 मोबाइल में 5,630mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 80W वायर्ड, 50W वायरलेस (मैग्नेटिक) और 10W रिवर्स वायरलेस सपोर्ट मिलता है।
अन्य फीचर्स की बात करे तो इस डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर (ऑप्टिकल), डुअल स्पीकर, IR ब्लास्टर, x-एक्सिस लीनियर मोटर, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, USB-C, NFC, क्रिस्टल शील्ड ग्लास और पानी और धूल से बचाव वाली IP68/69 रेटिंग है।
Oppo Find X8 Price
ओप्पो की इस सीरीज को चीन में लॉन्च किया गया है। OPPO Find X8 को कंपनी ने CNY 4,199 (लगभग 49,615 रुपये) की कीमत में पेश किया है। यह दाम फोन के 12GB RAM व 256GB स्टोरेज वेरिएंट का है।
12GB+256GB: 4,199 CNY (तकरीबन 49,600 रुपये), 12GB+512GB: 4,399 CNY (तकरीबन 51,900 रुपये), 16GB+256GB: 4,699 CNY (तकरीबन 55,500 रुपये), 16GB+512GB: 4,999 CNY (तकरीबन 59,000 रुपये), 16GB+1TB: 5,499 CNY (तकरीबन 64,900 रुपये) कीमत हैं।
यह भी पढ़ें…