Patna News: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने धमकी दी है। इसके ऑडियो को उन्होंने मीडिया को उपलब्ध काराया।
बताया जा रहा है कि रांची के जेल में बंद अमन साहू नाम के शख्स ने जेल से पप्पू यादव को धमकी दी है। पप्पू यादव ने बताया कि विरोध करने पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्रमुख ने मुझे जान मारने की धमकी मेरे मोबाइल पर दी है। फिलहाल पप्पू यादव को वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई है। गृह मंत्रालय से पप्पू यादव ने मांग की है कि इसे बढ़ाकर जेड श्रेणी का किया जाए। पूरे मामले की शुरुआत तब हुई थी, जब मुंबई में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या पर पप्पू यादव ने एक ट्वीट में कहा था कि यदि कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।
पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी गई। सांसद ने उसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी जारी की है। बताया जाता है कि सांसद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने धमकी दी है। पप्पू यादव ने इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी की है। पप्पू यादव द्वारा पुलिस को सौंपे गए ऑडियो में फोन करने वाले ने कहा कि सांसद के सभी ठिकानों की जानकारी उसके भाई के पास है। जेल में रहने के दौरान जैमर बंद कर उसने पप्पू यादव को कॉल भी किया था, लेकिन पप्पू यादव ने फोन नहीं उठाया। ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि धमकी देने वाला कहता है, ‘ले सुन ले भाई की तरफ से तुझे कच्चे चबा जइयो, एक घंटे, तीन घंटा है।’
पप्पू यादव ने गृह मंत्री से लगाई गुहार
पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा दी गई धमकी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। सांसद पप्पू यादव ने गृह मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि एक बार बिहार विधानसभा सदस्य और छह बार संसद सदस्य (लोकसभा) के रूप में निर्वाचित होने के बाद कई बार मुझ पर और मेरे परिवार के सदस्यों पर हमला हुआ है। कई बार नेपाल के माओवादी संगठन सहित कई जातिवादी अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है।
यह भी पढ़ें…
Train Accident: ट्रेन की बोगी में विस्फोट, चार यात्री झुलसे मची हड़कंप