Atul Subhash Suicide Case: पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए अतुल सुभाष की मां अचानक बेहोश हो गईं। उनके बेहोश होते ही अचानक अफरातफरी मच गई। अतुल के पिता ने पानी मंगाकर उनपर छिड़का।
अतुल की मां पत्रकारों से बात कर रही थीं। उन्होंने रोते हुए कहा कि ‘उसने मेरे बेटे को बहुत टॉर्चर किया। मेरे बुढ़ापे का सहारा चला गया।’ इतना कहते ही वह बेहोश हो गईं।
अतुल सुभाष ने मंगलवार को अपने बेंगलुरु स्थित आवास पर आत्महत्या कर ली थी। अतुल ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। अतुल की मौत की खबर सुनने के बाद से ही उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
वाइफ निकिता के परिवार पर गंभीर आरोप
अतुल के मामा ने मीडिया से बातचीत में अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया और उनके परिवाजनों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा- झूठे केस लगाकर अतुल से उगाही करने की कोशिश की गई। गुजारे के लिए पहले 40 हजार, फिर 80 हजार और 1 लाख रुपये तक महीने मांगे गए। जौनपुर कोर्ट जज के सामने जब निकिता ने अतुल से कहा कि तुम सुसाइड क्यों नहीं कर लेते, तो जज हंसने लगीं। इसी बात से अतुल काफी परेशान हो गया था। उसने इसलिए अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि न्याय न मिले तो मेरी अस्थियों को जौनपुर कोर्ट के आगे गटर में डाल देना। हमारी मांग है कि ऐसा कानून लेकर लाएं, जिससे पुरुषों को भी न्याय मिले।
यह भी पढ़ें :-