HomeखेतीGanne Ki Kheti: समय से गन्ना बुवाई, कम लागत में अधिक कमाई

Ganne Ki Kheti: समय से गन्ना बुवाई, कम लागत में अधिक कमाई

Ganne Ki Kheti: जनपद बाराबंकी की हैदरगढ़ परिषद के ग्राम अचकामऊ और ग्राम बेरी आलमपुर में गन्ना किसान संस्थान लखनऊ द्वारा चीनी मिल हैदरगढ़ के सहयोग से बसंतकालीन गन्ना बुवाई के अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ।

गन्ना बोने की विधि

गोष्ठी को संबोधित करते हुए संस्थान के पूर्व सहायक निदेशक राम नरेश वर्मा ने बताया कि अपनी मिट्टी की जांच जरुर कराएं, और संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करें। सामान्य रूप से प्रति हेक्टेयर में 180 कि ग्रा यूरिया, 80 कि ग्रा फास्फोरस और 60 कि ग्रा पोटाश के साथ 30 कि ग्रा सल्फर का प्रयोग करें ।

गन्ना बुवाई पर खेत को समय दें और बीज को उपचारित करके ही बोएं। गन्ना संस्थान के विषय विशेषज्ञ अरुण कुमार ने किसानों को जैविक विधि से कीट व रोग नियन्त्रण की सलाह दी और कहा कि जैविक नियन्त्रण सस्ता है और पर्यावरण को नुकसान नहीं करता। ट्राईकोगामा के 20000 अंडे प्रति एकड़ की दर से 15 दिन के अंतराल पर 4 से 5 बार लगाने पर सभी बेधक कीटों का नियंत्रण हो जाता है।

यह भी पढ़ें… बाराबंकी के इस किसान की बदली किस्मत, लागत से दस गुना मुनाफा

किसान भाई गन्ने की ट्रेंच विधि से बुवाई करके, सहफसली खेती, ड्रिप सिंचाई, पेड़ी प्रबंधन और ट्रैश मल्चिंग करके अपनी आय को आसानी से दोगुनी कर सकते हैं। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रंजय जायसवाल ने कहा कि सुगम गन्ना आपूर्ति, गन्ना पौध रोपण एवम कृषि निवेशों के वितरण का अधिक से अधिक लाभ लें, नैनो उर्वरकों का प्रयोग धीरे धीरे बढ़ाएं। पर्ची निर्गमन पूरी तरह से पारदर्शी है पर्ची पर गन्ना आपूर्ति करके अपना बेसिक कोटा बढ़ाएं।

हैदरगढ़ चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक हरी राम वर्मा ने किसानों को चीनी मिल द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी के साथ किसानों से को 0118, 15023 तथा को लख 14201 गन्ना प्रजातियों की बुवाई करने तथा को 0238 की बुवाई न करने का अनुरोध किया।

चीनी मिल हैदरगढ़ के गन्ना सलाहकार सुधीर कुमार ने किसानों से कहा कि आप मिट्टी का सैंपल इकट्ठा कर लें हम चीनी मिल से मृदा परीक्षण करा देंगे। चीनी मिल हैदरगढ़ समय से आपका गन्ना मूल्य भुगतान कर रही है। गोष्ठी में विनय एवं चीनी मिल से उप प्रबन्धक मनोज कुमार, सहायक गन्ना प्रबन्धक अवनिंदर कुमार, सतीश कुमार सहित बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें…

Vipin Kumar
Vipin Kumarhttps://nation9network.com/
मेरा नाम विपिन कुमार है मैं पिछले 4 वर्षों से ट्रेंडिंग खबरों पर काम कर रहा हूँ। और मुझे लेटेस्ट खबरों पर काम करना बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News