दोगुनी करनी है टमाटर की पैदावार, फटाफट डाले ये खाद

Tamatar ki kheti: टमाटर की पैदावार को बढ़ाने के लिए आप अच्छे खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। टमाटर की कीमतें इन दिनों तेजी देखि जा रही है। लेकिन बारिश के बाद टमाटर की फसल ख़राब हो जाती है। ऐसे में बारिश के बाद टमाटर काफी महंगे हो जाते हैं। ऐसे में अच्छी खाद डालने से आपको बारिश के बाद भी पैदावार मिलती रहेगी।

टमाटर का उपयोग प्रत्येक घर में किया जाता है। ख़ास बात यह है की आप इसको कहीं भी और कभी भी लगा सकते हैं हालांकि यदि आप इसको जून-जुलाई, अक्टूबर-नवंबर या जनवरी का माह इसको लगाने के लिए सबसे अच्छा होता है। इस समय यदि आप इस पौधे को लगाते हैं तो आपको अच्छा रिजल्ट मिलता है।

आप टमाटर की स्वर्ण लालिमा, पूसा सदाबहार, स्वर्ण नवीन, स्वर्ण समृद्धि और स्वर्ण सम्पदा जैसी फसलों को अपने घर के टैरेस पर लगा सकते हैं। लेकिन कई बार लोग इसको लगा तो लेते हैं लेकिन उनको टमाटर के पौधे से अच्छी पैदावार नहीं मिल पाती है। आज इसी क्रम में हम आपको बताने जा रहें हैं की टमाटर के पौधे की अधिक पैदावार के लिए आपको उसमें कौन सी खाद को डालना होता है। आइये अब आपको इस संबंध में विस्तार से बताते हैं।

भूमि का चुनाव

बलुई-दुमट मिटटी जिसमें जल निकास अच्छा हो टमाटर की खेती के लिये उपयुक्त होती हैं। भूमि का पी.एच.मान 6 से 7 तक होना चाहिये ।

खेत में जैविक खाद डालने से बढ़ेगी पैदावार

लघु किसान भाईयों को घरों में पशु पालन करना चाहिए ताकि गाय,भैस के गोबर से जैविक खाद तैयार की जा सके। यह खाद खेतों के लिए चमत्कार मानी जाती है। खेत में जुताई, गुड़ाई करने से पहले इसे पूरे खेत में डलवा दे किसके बाद अच्छे खेत में बखरनी, जुताई,जिलाई के बाद बीज की बोवाई कर दे। जब यह बीज अंकुरित होकर जमीन से बाहर निकल आए तो करीब 14 दिन बाद फिर एक बार इस खाद का उपयोग करें और दूसरे दिन फसल की सिंचाई कर दे इससे गोबर की खाद मिट्टी में मिल जाएगी जिसे फसल की उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो जाएगी और किसानों को दोगुना मुनाफा होने लगेगा।

समय पर करें सिंचाई

टमाटर की फसल में आवश्यकता होने पर हल्की सिंचाई करें, आवश्यकता से अधिक सिंचाई करने पर फसल पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। वर्षा ऋतु में सामान्य वर्षा होने पर सिंचाई की आवश्यकता नही पड़ती हैं। ठण्ड के दिनों 10-12 दिनों के अंतर से तथा गर्मी में 5-6 दिनों के अतंराल पर सिंचाई करना चाहिये। यदि पाला पड़ने की सम्भावना हो तो खेत की आवश्यक रूप से सिंचाई करें।

पौधे का ऐसे रखें ध्यान

आपको बता दें की टमाटर के पौधे की धूप की भी आवश्यकता होती है लेकिन अधिक गर्मी में यह पौधा नहीं उग पाता है। अतः इसको सही तापमान में रखना चाहिए। यदि आप टमाटर का पौधा उगा रहें हैं तो आप उसको आधी छाया तथा आधी धूप में रखें। आप दिन में एक बार टमाटर के पौधे में पानी को डालें तथा इस पौधे को आप ऐसे स्थान पर रखें की इसको 6 से 7 घंटे तक धूप मिलती रहे। हर महीने आप अपने पौधे को जैविक खाद डालें। टमाटर के पौधे को बड़ा होने पर सहारे की आवश्यकता होती है अतः आप बड़ा होने पर इसके तने को किसी लकड़ी के सहारे बांध दें।

यह भी पढ़ें…

Maruti की इस कार पर टूट पड़े लोग, हजारों में आ रहे ग्राहक

EMotorad Electric Cycle: 140KM की रेंज और 10 मिनट में होगी फुल चार्ज

कम कीमत में खरीदें Maruti की ये डैशिंग कार, मिलेगा शानदार माइलेज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment