HomeAndhra PradeshTop 5 Bikes: टॉप 5 मोटरसाइकिल दमदार फीचर्स के साथ, आप लेने...

Top 5 Bikes: टॉप 5 मोटरसाइकिल दमदार फीचर्स के साथ, आप लेने पर हो जायेंगे मजबूर

Top 5 Bikes: देश में मोटरसाइकिल्स को लेकर भी अलग ही दीवानगी रहती है। भारत में 100 सीसी से लेकर 500 सीसी तक की बाइक्स जमकर खरीदी जाती हैं। 250 सीसी बाइक्स का सेगमेंट भी काफी पॉपुलर है। सेगमेंट में कई शानदार बाइक्स के ऑप्शन मौजूद हैं। अगर आप भी 2 लाख रुपये के बजट में एक 250 सीसी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए 5 बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं।

Bajaj Pulsar N250

All-new Bajaj Pulsar N250: Top 5 highlights - BikeWale

बजाज पल्सर N250 की कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कंपनी की एक स्ट्रीट फाइटर बाइक है। इसमें कंपनी की बाकी बाइक्स से अलग हेडलाइट डिजाइन और सिंगल पीस हैंडलबार मिलता है। इसका 250सीसी एयर ऑयल कूल्ड इंजन 24.5 पीएस की पावर और 21.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें सेमी-डिजिटल कंसोल के साथ तेज गियरशिफ्ट के लिए स्लिपर क्लच और हैंडलबार के नीचे एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलता है।

Yamaha FZ 25

Yamaha India slashes prices of FZ-25 and FZS-25 – IAMABIKER – Everything  Motorcycle!

यामाहा FZ 25 की कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट और साइड स्लंग एग्जॉस्ट मिलता है। इसका 250सीसी इंजन 20.51 एचपी की पावर और 20.1 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यामाहा FZ 25 बाइक का वजन 153 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर है।

Suzuki Gixxer SF 250

Suzuki Gixxer 250's Price Revealed!

सुजुकी जिक्सर SF 250 एक फुली फेयर्ड बाइक है। इसमें 249cc इंजन दिया गया है, जो 26.13 bhp की पावर और 22.2 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.92 लाख रुपये है।

Bajaj Dominar 250

Bajaj Dominar 250 Dual Tone Edition Price Is Rs. 1.54 Lakhs | MotorBeam

यह लिस्ट में बजाज की दूसरी बाइक है। इसका मुकाबला ड्यूक 250 के साथ रहता है। इसका 250सीसी इंजन 23 एचपी की पावर और 23 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक की कीमत 1.75 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। बजाज डोमिनार 250 बाइक का वजन 180 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर है।

Suzuki Gixxer 250

Gixxer SF

सुजुकी जिक्सर 250 की कीमत 1.78 लाख रुपये से शुरू होती है. यह स्ट्रीट फाइटर लुक में आती है। इसमें एलईडी हैडलाइट्स और एलईडी टेललाइट्स मिलती हैं। इसका 250सीसी इंजन 26.1bhp की पावर और 22.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सुजुकी जिक्सर 250 बाइक का वजन 156 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News