Homeन्यूज़बेहतरीन लुक में Aprilia RS 457 ने भारतीय बाजार में मारी धमाकेदार... बेहतरीन लुक में Aprilia RS 457 ने भारतीय बाजार में मारी धमाकेदार एंट्री
Aprilia RS 457 Launched: भारतीय मार्केट में कई दमदार बाइक उपलब्ध हैं। अप्रिलिया कम्पनी ने भारतीय बाजार में Aprilia RS 457 बाइक को पेश किया हैं। अगर आप अपने लिए इस स्पोर्ट्स बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इस बाइक को 15 दिसंबर से बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।
Aprilia RS 457 Specifications
Aprilia RS 457 के फीचर्स की बात करे तो इस बाइक का डिजाइन काफी दमदार है। इसमें वाइजर के साथ एक स्प्लिट LED हेडलाइट सेटअप, एयरोडायनेमिक्स के लिए कट और क्रीज के साथ शार्प बॉडी पैनल सेटअप भी मिलता है। कंपनी ने 3 राइडिंग मोड और थ्री लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ -साथ राइड -बाय -वायर जैसे फीचर्स दिए हैं। बाइक में में 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लिप-ऑन हैंडलबार, बैकलिट स्विचगियर और टू-इन-वन अंडरबेली एग्जॉस्ट भी मिलता है।
Aprilia RS 457 Engine
Aprilia RS 457 के इंजन की बात करें तो इसमें 457cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर, DOHC इंजन मिलता है, जो 47bhp की पावर जनरेट करता है। इसमें ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड के गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। बाइक में सस्पेंशन के लिए USD फ्रंट फोर्क्स और एक मोनोशॉक यूनिट भी इसमें मिलती है।
Aprilia RS 457 Braking System
इस सुपरबाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो फ्रंट में 320mm डिस्क ब्रेक और बैक में 220mm डिस्क ब्रेक मिलेगा। इस ब्रेक में ByBre रेडियल माउंट 4-पिस्टन केप्लिर फ्रंट डिस्क के साथ मिलेगा। Aprilia RS 457 में डुअल चैनल ABS मिलता है, जो रियर वील में स्विचेबल है।
अप्रीलिया की इस बाइक को स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें ट्विन LED हैडलैम्पस दिए गए हैं। साथ में LED DRL भी मिलेंगे। यही नहीं, यह बाइक कर्व्ड डिजाइन वाले फ्यूल टैंक के साथ आती है, जिसमें छोटी विंडस्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा यह बाइक राइडिंग कंट्रोल फीचर से भी लैस है।
Aprilia RS 457 Price
Aprilia RS 457 की कीमत 4.10 लाख रुपये (Ex-Showroom मुंबई) है। इस बाइक की बुकिंग 15 दिसंबर 2023 से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें…
0