Bajaj Pulsar NS 400Z हुई पेश, इंजन मिलेगा बेहद दमदार

Bajaj Pulsar NS400Z: Bajaj Pulsar NS 400Z हुई पेश, इंजन मिलेगा बेहद दमदार। भारत में बजाज मोटर्स (Bajaj Motors) कम्पनी की एक और बाइक पेश हो गई है। कंपनी ने अपनी नई बाइक बजाज पल्सर एनएस400जेड (Bajaj Pulsar NS400S) को देश में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को 1.85 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है।

Bajaj Pulsar NS400Z के स्पेसिफिकेशन्स

बजाज कंपनी ने बजाज पल्सर एनएस400जेड (Bajaj Pulsar NS400Z) बाइक को चार कलर विकल्प- प्यूटर ग्रे, ग्लॉसी रेसिंग रेड, मेटालिक पर्ल व्हाइट और ब्रुकलिन ब्लैक में पेश किया है। यह बाइक में 168 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है। वहीं इसमें आपको आगे की तरफ 110/70-17 टायर और पीछे की तरफ 140/70-R17 टायर मिलता है।

Bajaj Pulsar NS400Z बाइक का लुक

Bajaj Pulsar NS400Z बाइक का लुक देने के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट एंड पर सिंग एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट लगाया है। इसमें बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए कई आधुनिक फ़ीचर्स भी दिए गए हैं।

Bajaj Pulsar NS400Z बाइक में मिलेगा दमदार इंजन

Bajaj Pulsar NS400Z कंपनी की स्पोर्टी लुक वाली बाइक है। इसे 400 सीसी बाइक की मौजूदा सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक कहा जा रहा है। इसके इंजन की बात करें तो इसमें आपको लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित 373 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। जिसकी क्षमता 40bhp तक पावर पैदा करने की है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह बाइक चार राइडिंग मोड्स- रोड, रेन, स्पोर्ट और ऑफ-रोड में आती है।

Bajaj Pulsar NS400Z बाइक की कीमत

रिपोर्ट्स की माने तो बजाज पल्सर एनएस400जेड (Bajaj Pulsar NS400Z) बाइक की डिलीवरी कंपनी अगले महीने से शुरू कर देगी। आपको बता दें कि 400cc इंजन सेगमेंट में कंपनी की डोमिनार 400 बाइक आती है। जिससे नई Pulsar NS400S की कीमत 46,000 रुपये कम है।

यह भी पढ़ें…

5000mAh बैटरी के साथ 8जीबी रैम, कीमत 7999 रुपये में उपलब्ध Vivo Y18e

Free Silai Machine Yojana 2024: सबको बिलकुल फ्री मिलेंगे 15000 रुपए, महिलाओं को सिलाई मशीन मिलेंगी मुफ्त, जाने आवेदन की प्रकिया

भारतीय बाजार झन्नाटेदार फीचर्स के साथ अपना रौब दिखा रही Bajaj Pulsar 160 Bike

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment