Homeन्यूज़Mercedes-Benz EQS 580 4Matic की बुकिंग हुई शुरू, जानें कीमत

Mercedes-Benz EQS 580 4Matic की बुकिंग हुई शुरू, जानें कीमत

Mercedes-Benz EQS 580 4Matic: मर्सिडीज अपनी नई गाड़ी बेंज EQS 580 4Matic को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह एक इलेक्ट्रिक सेडान कार होगी, जिसे भारत में 30 सितंबर को लॉन्च किया जा रहा है। फिलहाल कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 25 लाख रुपये की टोकन मनी से बुक किया किया जा सकता है।

बता दें कि बेंज EQS 580 4Matic कंपनी की पहली कार होगी जिसे भारत में असेंबल किया जा रहा है। इसे कंपनी के चाकन प्लांट में तैयार किया जा रहा है।

jagran

कार में होगी 107.8 kWh की बैटरी

बैटरी पैक के रूप में बेंज EQS 580 4Matic इलेक्ट्रिक कार में 107.8 kWh का बैटरी पैक दिए जाने की उम्मीद है। यह बैटरी पैक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 385kW की पावर जनरेट करती है। यह इलेक्ट्रिक कार 770 km की रेंज देने में सक्षम होगी। सस्पेंशन की बात करें तो AIRMATIC के साथ अडैप्टिव, सेल्फ-लेवलिंग 4-व्हील मल्टीलिंक भी देखें जाने की उम्मीद है। इसके अलावा, इसमें 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने के लिए इस कार को 4.3 सेकेंड का समय लगता है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News