Dolly Chaiwala New Car: चाय बेचने वाले Dolly ने खरीदी Rolls Royce, जाने कार की खासियत

Dolly Chaiwala New Car: डॉली चायवाला की पॉपुलैरिटी दिन प्रति दिन तगड़ी होती जा रही है। बिल गेट्स द्वारा उनकी ‘टपरी’ पर चाय पीने के बाद तो वो रातों-रात वर्ल्ड फेमस हो गए। डॉली की सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया अकॉउंट से तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं, जो इंटरनेट की जनता को काफी पसंद भी आते हैं।

Dolly Chaiwala ने खरीदी Rolls Royce

हाल ही में डॉली ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो रॉल्स रॉयस के साथ नजर आ रहे हैं। पहले भी डॉली चायवाला लैंबॉर्गिनी जैसी लग्जरी कार के साथ तस्वीरें-वीडियो पोस्ट कर चुके हैं। लेकिन रॉल्स रॉयस के साथ उनका वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि डॉली चायवाला कार के अंदर बैठे नजर आ रहे हैं।

वीडियो में वो कह रहे हैं – कौन कहता है कि चाय बेचने वाला रॉल्स रॉयस नहीं खरीद सकता है। वक्त बदलने में वक्त नहीं लगता है दोस्तों… तुम मेहनत तो करो। इस वीडियो को अब तक 27 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। बहुत से यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग डॉली को ट्रोल भी कर रहे हैं।

Rolls Royce Phantom सीरीज II में मिलेंगे कड़क फीचर्स

Rolls Royce Phantom सीरीज II मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इस कार में आपको पैडल शिफ्ट, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग लाइट्स, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, फ्रंट व रियर फॉग लैंप्स, लंबर सपोर्ट, लैदर अपहोल्स्ट्री, कीलैस एंट्री, ब्लूटूथ सपोर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, 24-स्लेट क्रोम ग्रिल, नई एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स व एलईडी टेललाइट्स, 130 किलोग्राम के साउंड इंसलटेशन सिस्टम, डबल लैमिनेटेड ग्लास विन्डोज़ जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Rolls Royce Phantom सीरीज II का दमदार इंजन

रोल्स रॉयस के इंजन की बात की जाये तो यह कार केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही आती है। इसमें 6.75-लीटर का इंजन, दो पावर ट्यूनिंग के साथ दिया गया है। एक इंजन 5350 आरपीएम पर 453 बीएचपी की पावर और 3500 आरपीएम पर 750 बीएचपी का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 563 बीएचपी की पावर और 900 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। इसमें रियर व्हील ड्राइव विकल्प दिया गया है। यह कार 5.4 सेकंड में 100 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार तय कर लेती है। इसकी अधिकतम गति 250 किलोमीटर/घंटे है।

Rolls Royce Phantom सीरीज II कलर

Rolls Royce कार को आप व्हाइट सैंड, बेलाडोना पर्पल, एन्थ्रासाइट, डार्क एमरल्ड, इंग्लिश व्हाइट, स्काला रेड, मिडनाइट सफायर, सलमंका ब्लू में उपलब्ध है।

Rolls Royce Phantom सीरीज II की कीमत

कार कीमत की बात करे तो Rolls Royce Phantom सीरीज II को भारतीय बाजार में आपको 8.99 करोड़ रुपये से 10.48 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

यह भी पढ़ें…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment