Homeन्यूज़Ducati Scrambler 2023: युवाओं के दिलों पर राज करती है ये धांसू... Ducati Scrambler 2023: युवाओं के दिलों पर राज करती है ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक
Ducati Scrambler 2023: डुकाटी इंडिया (Ducati India) ने हालही में अपनी एक बहुप्रतिक्षित बाइक Ducati Scrambler 2023 को मार्केट में पेश कर दिया है। इसके साथ ही इस बाइक में आपको दमदार इंजन के साथ ही बेहद स्टाइलिश लुक भी दिया गया है। इतना ही नहीं इस बाइक को देश के युवाओं द्वारा खूब पसंद किया जाता है।
Ducati Scrambler 2023 फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें स्टैंडर्ड क्विक शिफ्ट अप/डाउन पैकेज दिया है। साथ ही इसमें एक नई स्किड प्लेट भी लगाई गई है। इतना ही नहीं इस नई बाइक में कंपनी ने डुअल चैनल एबीएस, सेल्फ स्टार्ट, 4.3 इंच टीएफटी स्क्रीन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टैचोमीटर, ट्रिप मीटर, लो फ्यूल वार्निंग लैंप, ओडोमीटर, डीआरएल जैसे हाईटेक फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।
आपको बता दें कि डुकाटी की इस बाइक का वजन फिलहाल करीब 4 किलो कम हो गया है। वहीं इसमें एक नए बोल्ट-ऑन सब-फ्रेम का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने 803 सीसी, दो-वाल्व, डेस्मोडुओ एयर-ऑयल कूल्ड इंजन उपलब्ध कराया है। ये इंजन 8,250 आरपीएम पर 73 बीएचपी की मैक्स पावर और 7,000 आरपीएम पर 65 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ ही इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है।
कंपनी की इस नई बाइक Ducati Scrambler 2023 में एक नया हैंडलबार, नई सीट, फ्यूल टैंक, साइड पैनल और ग्राफिक्स को नए तरीके से तैयार किया गया है। इसके अलावा इसमें स्पोर्टी कवर, एक डेडिकेटेड लाइवरी, ब्लैक एक्जॉस्ट, एक छोटा फेंडर, बिना रियर फेंडर का टेल, अलॉय व्हील्स, एक स्ट्रीट-लीगल टर्मिग्नोनी साइलेंसर, एलईडी टर्न सिग्नल जैसे एलिमेंट्स प्रदान कराए गए हैं।
Ducati Scrambler 2023 की कीमत
बता दें कि डुकाटी ने अपनी इस नई बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 10.39 लाख रुपए रखी है। वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए करीब 12 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे।
यह भी पढ़ें…
0