अब मचेगी धूम क्योकि Electric Bike Disruptor भारत में हुई लॉन्च, 25 पैसे में चलती है 1किलोमीटर!

Electric Bike Disruptor: Okaya EV के प्रीमियम ब्रांड Ferrato ने आज अपनी नई Electric Bike Disruptor भारतीय बाजार में उतार दिया है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल डिसरप्टर 1,59,999 रुपये की कीमत पर लाई गई है जो स्टाइलिश लुक के साथ ही सिंगल चार्ज में 129km range तथा 95km/h top speed प्रदान करती है।

Electric Bike Disruptor के फीचर्स

Electric Bike Disruptor का टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे 228एनएम तक के अधिकतम टॉर्क के साथ चलाया जा सकता है। इस मोटरसाइकिल में पावरफुल PMSM सेंटर मोटर चेन ड्राइव सिस्टम का यूज किया गया है जो इको, सिटी और स्पोर्ट्स जैसे 3 तीन डायनामिक ड्राइव मोड पर चलती है। इस बाइक में 6.37 किलोवाट की शक्ति मिलती है। यह 270डिग्री सेल्सियस तक के हाई थर्मल रनवे को झेलने में सक्षम है।

Electric Bike Disruptor की बैटरी और रेंज

फेराटो डिसरप्टर में लिथियम-आयन एलएफपी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसकी क्षमता 3.97kWh है जो तकरीबन 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद इस बैटरी की बदौलत यह इलेक्ट्रिक बाइक 129 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है।

अब मचेगी धूम क्योकि Electric Bike Disruptor भारत में हुई लॉन्च, 25 पैसे में चलती है 1किलोमीटर!

इस हिसाब से बाइक को 1 ​किलोमीटर चलाने का खर्चा सिर्फ 25 पैसे के करीब रहेगा। बैटरी पर कंपनी 3 साल या 30,000 किलोमीटर की कॉम्प्रेहेन्सिव वारंटी भी ऑफर कर रही है।

Electric Bike Disruptor सेफ्टी और कम्फर्ट

फेराटो डिसरप्टर में डिजिटल-हाइब्रिड डिस्प्ले, अलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक और टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन से लेकर मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें इंटीग्रेटिड ब्लूटूथ, जियो-फेंसिंग, जीपीएस कनेक्टिविटी और फाइंड माई व्हीकल फंक्शन मौजूद हैं। बताते चलें कि इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी आईपी-67 रेटिड है जो बारिश के मौसम में भी सुरक्षित रहती है।

Electric Bike Disruptor की कीमत

फेराटो डिसरप्टर की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है जिसकी डिलीवरी 90 दिनों बाद की जाएगी। इस Electric Motorcycle को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है। इस बाइक का एक्स शोरूम प्राइस 1,59,999 रुपये है तथा यह Inferno Red, Stealth Black और Thunder Blue कलर में खरीदा जा सकती है।

यह भी पढ़ें…

भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन Vivo V30e बाजार में हुआ लॉन्च, जाने खूबियां

Samsung Galaxy S23 FE: सैमसंग फोन के दाम में कई हजार की कटौती, फीचर्स देख आप भी हो जाएंगे FAN

Solar Air Conditioner: सोलर AC पर मिल रहा तगड़ा ऑफर, लेने के लिए मची होड़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment