Homeन्यूज़Honda Activa पर मिल रहा हैं भारी ऑफर, खरीदने के लिए न... Honda Activa पर मिल रहा हैं भारी ऑफर, खरीदने के लिए न करे देरी
Honda Activa Offer: भारतीय बाजार में स्कूटर्स को काफी पसंद किया जाता हैं। इसलिए आजकल मार्केट में स्कूटर्स की बिक्री में भी काफी इजाफा हुआ है। होंडा एक्टिवा देश की बेस्ट सेलिंग स्कूटर है।
इस स्कूटर में 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। जिसकी क्षमता 8000 आरपीएम पर 7.84 Ps की अधिकतम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। ड्रम ब्रेक के साथ आने वाली यह स्कूटर 5.3 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है।
इस स्कूटर की मार्केट में कीमत 76,234 रुपये से लेकर 82,734 रुपये के बीच है। लेकिन कई पुरानी टू व्हीलर का व्यपार करने वाली वेबसाइट पर इस बाइक को इससे काफी कम कीमत पर सेल किया जा रहा है। इस रिपोर्ट में आज हम आपको इस स्कूटर के कुछ पुराने मॉडल पर मिल रहे ऑफर के बारे में बताएंगे।
होंडा एक्टिवा (Honda Activa) स्कूटर के 2014 मॉडल की बिक्री Olx वेबसाइट पर बहुत ही कम कीमत में हो रही है। इस स्कूटर को 30,000 किलोमीटर तक ड्राइव किया गया है और काफी मेन्टेन करके रखा गया है। इसे आप यहाँ से 27,000 रुपये में अपना बना सकते हैं।
Olx वेबसाइट पर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) स्कूटर के 2017 मॉडल को सेल किया जा रहा है। यह स्कूटर काफी अच्छी कंडीशन में है और अबतक 42,000 किलोमीटर तक चलाई गई है। इसे स्कूटर की यहाँ पर कीमत 35,000 रुपये तय की गई है।
यह भी पढ़ें…
0