KIA India इस राज्य की पुलिस को सौंपेगी 71 कस्टमाइज Carens

KIA Carens Delivery To Punjab Police: किआ कंपनी ने भारत में पुलिस के शक्तिबल को बढ़ाने में योगदान देते हुए पंजाब पुलिस को कस्टमाइज कैरेंस (Carens) डिलिवर की हैं। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में Kia Carens को उद्देश्य-निर्मित वाहनों के रूप में दिखाने के बाद Kia India ने पंजाब पुलिस को 71 स्पेशली कस्टमाइज़्ड कैरेंस डिलिवर करने की घोषणा की।

आपात स्थितियों के दौरान नागरिकों को तुरंत मदद पहुंचाने के लिए इन पीबीवी का उपयोग इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल (ERV) के रूप में किया जाएगा। पीबीवी सेगमेंट में एंट्री के साथ किआ का लक्ष्य भारत में विशेष संस्थानों की विविध मोबिलिटी आवश्यकताओं की कमियों को पूरा करना है।

किआ कैरेंस अपनी नवीनतम तकनीक, कनेक्टेड फीचर्स, बड़े व्हीलबेस और तीसरी पंक्ति के बेहतर आराम के कारण पंजाब पुलिस का पसंदीदा मोबिलिटी वाहन बन गया है। इस कस्टमाइज़्ड कैरेंस में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाला स्मार्टस्ट्रीम 1.5 पेट्रोल इंजन है। इस पीबीवी में कस्टम हाई-इंटेंसिटी स्ट्रोब लाइट्स, पीए सिस्टम्स, और ‘डायल 112 – इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल’ डिकैल्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment