Mclaren: McLaren ने भारत की सबसे महंगी कार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Mclaren 765 LT Spider सुपरकार को भारतीय बाजार में उतार दिया है। यह कार मैकलारेन की सबसे फास्ट कन्वर्टिबल कार में से एक है। इसके प्राइस की बात करें, तो कंपनी ने वास्तविक कीमत का खुलासा नहीं किया है।
Mclaren की 765LT Spider सुपरकार की छत केवल 11 सेकेंड में फोल्ड हो जाती है। बात करें अगर अन्य खूबियों की तो इसमें पावर के लिए 4.0 लीटर ट्विन टर्बो चार्ज V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 7 स्पीड सीक्वेंशल गियरबॉक्स के साथ है। इस कार में साइड स्कर्ट्स, एग्रेसिव फ्रंट बंपर, व्रैअराउंड रियर बंपर, स्प्लिटर और साइड स्कर्ट्स मिलेगा।
Mclaren 765LT Spider Performance
इस सुपरकार के परफॉर्मेंस की बात करें तो ये सिर्फ 2.8 सेकेंड में 0-100KM/HR की रफ्तर पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटा है। ये फुल टाइटेनियम एक्जॉस्ट सिस्टम की कार एयरोडायनमिक डिजायन वर्जन के साथ है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने मुंबई में अपना पहला डेडिकेटेड सर्विस सेंटर भी खोला है। इस कार की कीमत अगर 12 करोड़ रुपये हुई तो इतने रुपये में आप टोयोटा फॉर्च्युनर के टॉप वेरिएंट की करीब 12 कारें खरीद सकेंगे।
Mclaren 765LT Spider Price in India
Mclaren ने 765LT Spider नाम कार की संभावित कीमत 12 करोड़ रुपये है। हालांकि, अभी तक इसके बारे में कोई पुष्टी नहीं की गई है। कार को बनाने के लिए कार्बन फाइबर का यूज किया गया है। कार की इतनी कीमत होने का ये भी एक कारण है।