Homeन्यूज़220 km की रेंज के साथ OLA लेकर आया अपनी नई बाइक... 220 km की रेंज के साथ OLA लेकर आया अपनी नई बाइक Roadster
OLA Roadster: ओला स्कूटर लगातार पिछले कई माह से हाई सेल टू व्हीलर रहा है। अब कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में बड़ा खेल करने वाली है। दरअसल, कंपनी जल्द ही बैक टू बैक अपनी एक से बढ़कर एक ईवी बाइक लॉन्च करने वाली है।
सिंगल चार्ज पर चलेगी 220 KM
बता दे कि ओला कंपनी अक्टूबर 2024 में अपनी धाकड़ ईवी बाइक OLA Roadster को लॉन्च करने वाली है। बताया जा रहा है कि यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 220 किलोमीटर तक चलेगी। बाइक में डैशिंग फ्रंट लाइट के अलावा कम्फर्टेबल सीट मिलेगी।
OLA Roadster के फीचर्स
OLA Roadster में LED लाइट के अलावा Auto-dimming मिरर दिया गया है। बाइक में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। इसके इन्वर्टेड फ्रंट फ्रोक सस्पेंशन हैं, जिससे खराब रास्तों पर राइडर को झटके कम महसूस होते हैं। इस बाइक में मिड माउंटेड मोटर मिलेगी, जो इसे हाई पावर जेनरेट करने में मदद करेगी। लॉन्च से चार माह पूर्व इसकी प्री बुकिंग शुरु कर दी जाएगी।
OLA Roadster सड़क पर 130 KM की टॉप स्पीड देगी। इस डैशिंग बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वाई फाई मिलेगा। बाइक में सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिया जाएगा। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है।
यह भी पढ़ें…
0