Homeन्यूज़Sony Electric Car: सोनी की पहली इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी पेश, बिना... Sony Electric Car: सोनी की पहली इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी पेश, बिना ड्राइवर के चलेगी
Sony Electric Car: सोनी कम्पनी की पहली इलेक्ट्रिक कार जल्द ही पेश होनी की उम्मीद की जा रही हैं। कंपनी ने कुछ ही समय पहले अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) का खुलासा किया है। कंपनी यूएसए के लॉस वेगास में होने 4 जनवरी से होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2023) में इस कार को लोगों के सामने पेश कर सकती है।
बता दें कि सोनी इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को जापानी कार निर्माता होंडा के साथ जॉइंट वेंचर में तैयार कर रही है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि कंपनी इस कार का उत्पादन 2026 में शुरू करेगी। इसे शुरूआती तौर पर यूरोप और यूएसए के मार्केट के लिए ही लाया जाएगा.
ऑटोनोमस फीचर्स से है लैस
रिपोर्ट के मुताबिक, सोनी की इलेक्ट्रिक कार लेवल-3 ऑटोनोमस ड्राइविंग तकनीक से लैस होगी। इस तकनीक की मदद से कार अपने आप चलने में सक्षम हो जाती है। यानि कार बिना ड्राइवर के चल सकती हैं। कार में कई जगह कैमरे लगाए जाते हैं। कार का आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस कार के आस-पास के ट्रैफिक को समझते हुए कार को यह बताता है कि उसे कैसे चलना है। रिपोर्ट की मने तो इस इलेक्ट्रिक कार का इंफोटेनमेंट सिस्टम को सोनी प्लेस्टेशन 5 के फुल वर्जन में बदला जा सकेगा। और आप इस कार के अंदर बैठे-बैठे वीडियो गेम भी खेल सकते हैं।
![Sony Electric Car]()
बेहद लग्जरी होगी सोनी की इलेक्ट्रिक कार
रिपोर्ट के अनुसार, सोनी होंडा मोबिलिटी (Sony Honda Mobility) की ये इलेक्ट्रिक कार लग्जरी सेगमेंट में उतारी जाएगी। इसका मतलब यह है कि ये इलेक्ट्रिक कार आम लोगों के बजट से बाहर होगी। सोनी होंडा मोबिलिटी ने इसकी बुकिंग साल 2025 के मध्य में शुरू करने का फैसला किया है। इस साल की शुरूआत में आयोजित 2022 सीईएस में सोनी ने अपनी कॉन्सेप्ट कार Vision S-02 से पर्दा उठाया था।
यह भी पढ़ें…
58