Tecno Spark 20 की पहली सेल आज यानी 2 फरवरी, 2024 से भारत में शुरू हो गई है। इस हफ्ते की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ यह किफायती स्मार्टफोन अब बिक्री के लिए उपलब्ध है।
आपको बता दे कि कंपनी ने स्मार्टफोन का दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें 8GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिलता है। इस फ़ोन में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ दमदार प्रोसेसर दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। आइये जानते हैं इसके अन्य फीचर्स के बारे में
Tecno Spark 20 Specifications
Tecno Spark 20 फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस स्मार्टफोन में Mediatek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। यह Android 13 पर बेस्ड HiOS 13 पर रन करता है।

Tecno Spark 20 Camera
Tecno Spark 20 फ़ोन के कैमरा सेटअप की बात करे तो इस फोन में आपको बैक साइड में फोटोग्राफी के लिए 50MP का मेन कैमरा और AI लेंस दिया गया है। स्मार्टफोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। साथ ही, Dual LED फ्लैश मिलता है।
Tecno Spark 20 Battery
Tecno Spark 20 फोन के बैटरी बैकअप की बात करे तो इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बैटरी से लैस है, जो 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। यह Android 13 पर बेस्ड HiOS 13 पर रन करता है।
फोन में फेस अनलॉक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और DTS इनेबल्ड डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए फोन में माइक्रो एसडी कार्ड मिलता है। फोन 8.45mm मोटा है। इसका वजन 194 ग्राम है।
Tecno Spark 20 Price
Tecno Spark 20 की कीमत 10,499 रुपये से शुरू है। टॉप वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है। इसमें 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है।
यह भी पढ़ें…