भारत में लॉन्च हुई Toyota Innova Hycross , जानिए MPV की कीमत

0
166

Toyota Innova Hycross: Toyota ने भारत में Innova Hycross 3-रो MPV की कीमतों का निर्धारण कर दिया है। यह MPV कुल 5 वेरिएंट ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें G, GX, VX, ZX and ZX(O) शामिल है। इस क्रॉसओवर-MPV को 7 बाहरी कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है। इसे फ्रंट वील ड्राइव लेआउट के साथ टोयोटा के TNGA मोनोकोक चेसिस पर बनाया गया है। इसे 7 और 8-सीट लेआउट में पेश किया गया है।

Toyota Innova Hycross की लंबाई 4755mm, चौड़ाई 1845mm और ऊंचाई 1785mm है। वहीं इसका वीलबेस 2850mm है। इसकी ऊंचाई पहले जैसी ही है, लेकिन वीलबेस को 100mm तक बढ़ाया गया है। वीलबेस बढ़ने से इसका केबिन स्पेस बेहतर है।

फीचर्स

नई हाईक्रॉस की मिड सीट्स में ओटोमन फंक्शन दिया गया है। यह फंक्शन ज्यादातर किआ कार्निवल और टोयोटा अल्फार्ड सहित प्रीमियम MPV पर मिलते हैं। MPV में 9-स्पीकर BL ऑडियो सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, कनेक्टेड कार टेक, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ मिलता है।

नई हाईक्रॉस ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम) के साथ आती है। ADAS फीचर्स में एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, लेन कीप असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट शामिल हैं। इसके दूसरे सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और EBD के साथ ABS शामिल हैं।

इंजन

नई टोयोटा MPV दो इंजन ऑप्शन्स के साथ आती है। इनमें से 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल शामिल है। इसका नॉन-हाइब्रिड मॉडल 172bhp की पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे CVT गियरबॉक्स में जोड़ा गया है। वहीं इसका हाइब्रिड इंजन 186bhp का पावर आउटपुट देता है। यह ई-ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह कार मात्र 9.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

कीमत

Toyota Innova Hycross की कीमत 18.30 लाख रुपये से शुरू है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 28.97 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here