Homeबिहारऋतुराज चौधरी ने Google को किया हैक

ऋतुराज चौधरी ने Google को किया हैक

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय निवासी एक छात्र ने ऐसा काम किया है, जिसे जानकर सभी को गर्व होग। सबसे बड़े सर्च इंजन Google में बेगूसराय के रहने वाले एक स्टूडेंट ने गलती (Bug) ढ़ूंढ़ निकाली है। जब उसने गूगल को इसकी जानकारी भेजी तो गूगल ने भी माना कि उसकी साइट में बड़ी चूक है। गूगल की साइट में इस गलती का फायदा कोई भी ब्लैक हैट हैकर उठा सकता था। वहीं गूगल ने स्टूडेंट का नाम अपने रिसर्चर की लिस्ट में डालते हुए उसे गूगल हॉल ऑफ फेम अवार्ड से नवाजा है।

ऋतुराज चौधरी (Rituraj Choudhary) ने किया ये कारनामा

बता दें कि यह कारनामा बेगूसराय के निवासी और आइआइटी मणिपुर में B.Tech सेकंड ईयर के स्टूडेंट ऋतुराज चौधरी (Rituraj Choudhary) ने किया है। ऋतुराज साइबर सिक्योरिटी सब्जेक्ट पर अलग से रिसर्च कर रहे हैं। ऋतुराज बेगूसराय के सब्जी मंडी रोड मुंगेरीगज निवासी राकेश कुमार चौधरी व सुनीता जायसवाल के पुत्र हैं। ऋतुराज के पिता आभूषण व्यवसायी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋतुराज को गूगल की ओर से 31 हजार डॉलर से अधिक की इनाम राशि दी जाएगी। उसकी बग हंटिंग फिलहाल पी-2 के फेज में है। जैसे ही वो पी-0 के फेज में आएगी, उसे इनाम की राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News