Homeन्यूज़Sitamarhi Road Accident: ट्रक की टक्कर से टेंपो के उड़े परखच्चे, 3...

Sitamarhi Road Accident: ट्रक की टक्कर से टेंपो के उड़े परखच्चे, 3 की मौत, 6 घायल

Sitamarhi Road Accident: बिहार में हिंट एंड रन का एक नया मामला सामने आया है। ट्रक ने टेंपो को रौंद दिया। इस हादसे में टेंपो सवार तीन लोगों की जान चली गई, जबकि 6 की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से बथनाहा जा रहा था टेंपो

सीतामढ़ी जिले से करीब तीन किलोमीटर दूर सीतामढ़ी-बरियारपुर मार्ग पर स्थित मोहनपुर में मंगलवार देर रात यह हादसा हुआ। टेंपो सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से बथनाहा थाना के रमनगरा गांव जा रहा था, जिसमें ट्रेन से उतरे 9 यात्री सवार थे। इस बीच रास्ते में अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो में जोर से टक्कर मार दी, जिससे टेंपो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ड्राइवर अपना ट्रक लेकर घटनास्थल से फरार गया।

https://twitter.com/AHindinews/status/1793117177815683198

राहत-बचाव कार्य में जुटी पुलिस

सीतामढ़ी एसडीपीओ सदर-1 राम कृष्णा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई। तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि छह लोग जख्मी हैं। सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ट्रक का पता लगा रही है, जल्द ही ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें…

How to Telegram Channel Create? फॉलो करें ये स्टेप्स

Vipin Kumarhttps://nation9network.com/
मेरा नाम विपिन कुमार है मैं पिछले 4 वर्षों से ट्रेंडिंग खबरों पर काम कर रहा हूँ। और मुझे लेटेस्ट खबरों पर काम करना बेहद पसंद है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here