Homeन्यूज़Bank Holiday: जल्द निपटा लें जरूरी काम, दिसंबर में 13 दिन बंद... Bank Holiday: जल्द निपटा लें जरूरी काम, दिसंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक
Bank Holiday: साल 2022 का आखिरी महीने दिसंबर को आने में कुछ दिन ही रह गए हैं। दिसंबर के महीने में क्रिसमस का पर्व होता है तो वहीं इसी माह में बड़े दिन की छुट्टियां होती हैं, जिसके लिए लोग अभी से ही प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन जश्न की तैयारी या घूमने-फिरने जाने के लिए इंसान को पैसों की जरूरत होती है।
ऐसे में आपको ये जरूर पता होना चाहिए कि दिसंबर में किस दिन बैंक बंद रहेंगे और किस दिन खुलेंगे, जिससे आप उसके हिसाब से अपनी हॉलीडे की प्लानिंग कर सकते हैं।
दिसंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक
आपको बता दें कि दिसंबर में एक-दो दिन नहीं बल्कि 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। RBI कैलेंडर के मुताबिक इस बार दिसंबर में क्रिसमस और गुरु गोविंद सिंह जैसे पर्व पड़ने से छुट्टियां बढ़ गई हैं। 31 दिन वाले दिसंबर महीने में चार संडे हैं तो वहीं सेंकड और फोर्थ शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे।
ये हैं छुट्टियों की लिस्ट
3 दिसंबर- शनिवार -सेंट फ्रांसिस जेवियर -गोवा का पर्व
4 दिसंबर- रविवार -सप्ताहांत -अवकाश
10 दिसंबर – शनिवार -महीने का दूसरा शनिवार- पूरे भारत में
11 दिसंबर – रविवार -सप्ताहांत -अवकाश
12 दिसंबर – सोमवार- संगमा सम्मान-मेघालय
18 दिसंबर- रविवार -सप्ताहांत -अवकाश
19 दिसंबर – सोमवार -मुक्ति दिवस -गोवा
24 दिसंबर – शनिवार- चौथा शनिवार -पूरे भारत में
25 दिसंबर – रविवार -सप्ताहांत -अवकाश
26 दिसंबर – सोमवार- क्रिसमस -सिक्किम, मेघालय
29 दिसंबर – गुरूवार- गुरु गोबिंद सिंह जी जन्मदिवस
30 दिसंबर – शुक्रवार- नांगबाह -मेघालय
31 दिसंबर – शनिवार -नए साल की पूर्व संध्या
यह भी पढ़ें…
50