Homeन्यूज़Elvish Yadav Income: हर साल कितना पैसा कमाते हैं एल्विश यादव ?

Elvish Yadav Income: हर साल कितना पैसा कमाते हैं एल्विश यादव ?

Elvish Yadav Income: सलमान खान के शो बिग बॉस के विनर रहे एल्विश यादव अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। एल्विश अपने दमदार एटीट्यूड और अपने हरियाणवी स्वैग से बड़े-बड़े स्टार्स को पीछे कर दिए थे। वही एल्विश यादव की नेटवर्थ 2-3 करोड़ रुपये है। इनकी कुल नेटवर्थ 40 करोड़ आंकी गई है।

Elvish Yadav Earning Source

एल्विश यादव के इंस्टाग्राम अकॉउंट पर लगभग 15.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ये सेलेब्स की रोस्टिंग विडियोज भी बनाते हैं। मीडिया के मुताबिक, एल्विश अपने तीनों यूट्यूब से करीब-करीब 15 से 20 लाख रुपये कमाते हैं. साथ ही इनके दूसरे बिजनेस भी खूब चलते हैं जिससे इनकी अच्छी कमाई होती है।

बता दें कि एल्विश एक NGO से भी जुड़े हुए हैं। इसके अलावा एल्विश systumm_clothing ब्रांड के मालिक भी हैं। इससे भी उनकी अच्छी-खासी कमाई होती है।

Elvish Yadav Car Collection

एलवीश यदाव के कार क्लेक्शन की बात करे तो उनके पास 3 कार है, इनकी पहली गाडी Porsche 718 Boxster है, बात करे इनकी कीमत की तो यह 1.3 करोड़ तक है। इनकी दूसरी गाडी Hyundai Verna है, इसकी कीमत 15.36 लाख है। और इनकी तीसरी गाडी Toyota Fortuner है और इस गाडी की कीमत 52 से 68 लाख है।

Elvish Yadav Income

Elvish Yadav Education

Elvish Yadav ने स्कूल में आमतौर पर अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने विभिन्न प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में गिनती की। बचपन से ही उनकी पसंद केंद्रीय प्राधिकारी की नौकरी करने की थी। यही कारण है कि उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से बीकॉम किया।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News