देवरिया : पीएम मोदी ने देवरिया को दिया मेडिकल कॉलेज की सौगात

0
569
देवरिया

देवरिया : जनपद देवरिया में 208 करोड़ की लागत से नवनिर्मित महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के नाम से मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर से वर्चुअल किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश को एक साथ बड़ी सौगात के रूप में 9 मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण कर उपहार प्रदान किया।

इस मौके पर महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री, उर्वरक रसायन एवं चिकित्सा केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जो लोकार्पण कार्यक्रम के साक्षी बने। प्रधानमंत्री के लोकार्पण कार्यक्रम उपरांत जनपद देवरिया में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया यह वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी हुआ, जिसे उपस्थित सभी विशिष्ट जनों द्वारा देखा व सुना गया।

इस अवसर पर आए अतिथियों, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पशुधन राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद, गन्ना विकास शोध संस्थान के उपाध्यक्ष नीरज शाही, सदर सांसद डॉक्टर रमापतिराम त्रिपाठी, सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा, विधायक सदर सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, विधायक सलेमपुर काली प्रसाद, भाजपा अध्यक्ष अंतर्यामी सिंह, पूर्व विधायक रविंद्र प्रताप मल्ल, नपा अध्यक्ष अलका सिंह और एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि आदि का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ एएम वर्मा एवं चिकित्सक डॉ एच के मिश्रा, डॉक्टर आरके श्रीवास्तव आदि के द्वारा किया गया। इसके पूर्व सिद्धार्थनगर के लोकार्पण कार्यक्रम उपरांत मेडिकल कॉलेज में आयोजित समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ अतिथियों के द्वारा किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इस अवसर पर जिलाधिकारी निरंजन ने कहा कि मेडिकल कॉलेज जनपद के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है। इसके स्थापित होने से जनपद में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी सुविधाएं मिलेगी। इसके साथ ही अन्य जनपदों को भी इसके स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण से जनपद में चिकित्सकों की कमी दूर होगी। साथ ही प्रत्येक वर्ष 100 छात्र चिकित्सा क्षेत्र में प्रवेश ले सकेंगे। वर्तमान में इस मेडिकल कॉलेज में 45 चिकित्सा शिक्षक, 50 जूनियर रेजिडेंट नियुक्त किए जा चुके हैं। नीट काउंसलिंग के उपरांत छात्रों के प्रवेश का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

जिलाधिकारी ने इस दौरान यह भी बताया कि इस भवन परिसर में महर्षि देवरहा बाबा के कांस्य प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। प्राचार्य डॉ एएम वर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण जिला अस्पताल देवरिया के परिसर व आस-पास में स्थित कुल भूमि 27.87 एकड़ पर किया गया है। इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण हेतु शासन द्वारा धनराशि अवमुक्त की गई तथा अल्प समय में ही निर्माण कार्य को पूरा किया गया।

[the_ad id=”3113″]

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी, अधिकारी गण, भूपेंद्र सिंह, राजेश मिश्रा, संजय पांडेय, गणमान्य व्यक्ति, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, प्रबुद्धजन, चिकित्सक स्वास्थ्यकर्मी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here