Jobs: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर सामने आया है। क्योकि सीएम योगी ने अपने राज्य के युवाओं को खास तोहफा दिया है। जिसके तहत राजस्व विभाग में 11 हजार से अधिक खाली पड़े रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने के आदेश जारी किए है।
जारी किए गए निर्देश के अनुसार लेखपाल से लेकर नायब तहसीलदार और सहायक के पद शामिल हैं। सीएम योगी ने जल्द से जल्द इन पदों पर भर्ती किए जाने के निर्देश दिए हैं।
अभी हाल में लखनऊ में हुई बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्व विभाग के कामकाज और उपलब्ध मानव संसाधनों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग और राजस्व परिषद में हो रही पदों की कमी को देखते हुए दक्ष युवाओं की तैनाती के निर्देश जारी किए है।
11 हजार पदों पर भर्ती के निर्देश
राजस्व विभाग में नए नए संसाधनो से जुड़ने के लिए तहसील, जिला, मंडल और राजस्व परिषद में IT के कुशल उम्मीदवार को लेखपाल, राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार व लिपिकीय संवर्ग के सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए तत्काल इस प्रक्रिया को प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए हैं।
जारी किए गए निर्देश के अनुसार उत्तरप्रदेश में करीब 11 हजार ख़ाली पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।
जारी किए जाने वाले रिक्त पदों के अनुसार राजस्व विभाग में 5500 पदों पर सिर्फ लेखपाल, कनिष्ठ सहायक के 1600 पद, लिपिक के लिए 950 पद और नायब तहसीलदार के 300 पदों पर भर्ती की जानी है। यदि आप भी इन पदों को पाने के इच्छुक है तो जल्द ही इस भर्ती का नोटिफिकिशेन जारी कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें…