Homeशिक्षाUP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हुई,...

UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हुई, पढ़े जरूरी निर्देश

UP Board Exam 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के तरफ से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली बार पहली पाली में समय परिवर्तन किया गया है। इस बार पहली पाली की परीक्षा सुबह 08: 30 से 11:45 बजे तक होगी। 12 दिनों में ये परीक्षाएं संपन्न कराई जाएगी। मतलब अगले महीने के 9 मार्च को परीक्षाएं समाप्त होंगी।

छात्रों के लिए जरूरी निर्देश

परीक्षार्थियों को केंद्र पर सुबह 8 से 8.30 बजे तक प्रवेश मिलेगा। इसके बाद भी यदि कोई परीक्षार्थी 30 मिनट देरी से पहुंचता है तो केंद्र पर मौजूद अधिकारी की अनुमति पर परीक्षा दे सकेंगे। विकलांग एवं दृष्ट बाधित परीक्षार्थियों को निर्धारित अवधि के अतिरिक्त 20 मिनट प्रति घंटा के हिसाब से अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

10वीं और 12वीं में इतने छात्र

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल में कुल 22,827 परीक्षार्थी पंजीकृत है। इनमें 12030 छात्र व 10797 छात्राएं है। इसके अलावा इंटरमीडिएट में कुल 19179 परीक्षार्थी पंजीकृत है। इनमें 10818 छात्र व 8361 छात्राएं है। केंद्रों पर प्रश्नपत्रों को स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है।

छात्रों के लिए हेल्प डेस्क

बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को मनोवैज्ञानिक सहयोग देने के लिए हेल्प डेस्क शुरू किया गया है। टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5311 पर कोई भी छात्र या अभिभावक फोन कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है।

यह भी पढ़ें…

Vipin Kumar
Vipin Kumarhttps://nation9network.com/
मेरा नाम विपिन कुमार है मैं पिछले 4 वर्षों से ट्रेंडिंग खबरों पर काम कर रहा हूँ। और मुझे लेटेस्ट खबरों पर काम करना बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News