Homeशिक्षाUP Madrasas: अब यूपी के मदरसों में पढ़ाया जाएगा NCERT का कोर्स UP Madrasas: अब यूपी के मदरसों में पढ़ाया जाएगा NCERT का कोर्स
UP Madrasas: यूपी सरकार ने मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ा ऐलान जारी किया है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) का कोर्स यूपी के सभी मान्यता प्राप्त और राज्य सहायता प्राप्त मदरसों (Uttar Pradesh Madrasas) में मार्च से शुरू होने वाले अगले सत्र से चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। जबकि जल्द ही मदरसों में बच्चों की यूनिफॉर्म वितरण भी जल्द ही शुरू किया जाएगा।
इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि मार्च-अप्रैल से मदरसों में एनसीईआरटी कोर्स शुरू किया जाएगा। हालांकि मदरसों के लिए कोई ड्रेस कोड अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन वे छात्रों के लिए कुर्ता-पायजामा और छात्राओं के लिए सलवार-कुर्ता यूनिफॉर्म तय कर सकते हैं। यह बुधवार को यूपी राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक में तय लिया गया।
धर्म के साथ पढ़ेंगे हर विषय
जावेद ने बताया कि गैर मुस्लिम बच्चों को प्रवेश देने वाले मदरसों की जांच के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सिफारिश को बोर्ड के सदस्यों ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि हर धर्म के छात्रों को मदरसों में पढ़ने का अधिकार है। चूंकि राज्य के मदरसे आधुनिकीकरण के दौर से गुजर रहे हैं। अब वे धर्म के साथ-साथ हर विषय को पढ़ेंगे।
यह भी पढ़ें…
39