The Bhool Bhulaiyaa 3: भूल भुलैया 3 के लिए “आमी जे तोमार” सॉन्ग को रिक्रिएट किया गया है, जो मूल रूप से बांग्ला फिल्म “अमी जे तोमार” में था। यह सॉन्ग अरिजीत सिंह द्वारा गाया गया है और इसके बोल राजीव कुमार द्वारा लिखे गए हैं।
भूल भुलैया 3 के निर्देशक अनीस बाजमी ने बताया कि यह सॉन्ग फिल्म के मुख्य पात्रों के बीच के प्यार और समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह सॉन्ग फिल्म के महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक होगा। “आमी जे तोमार” सॉन्ग की रिलीज़ के बाद, फिल्म के प्रशंसकों में उत्साह बढ़ गया है। यह सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं।
माधुरी दीक्षित और विद्या बालन की जुगलबंदी:
भूल भुलैया के इस आईकॉनिक सॉन्ग में पहली फिल्म में विद्या बालन को डांस करते हुए देखा गया था जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। वहीं भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन ने इस पर थिरककर दर्शकों का दिल जीत लिया था साथ ही अरिजीत की आवाज में यह गाना दर्शकों को बहुत पसंद आया था। वहीं तब्बू ने भी डबल रोल में इस गाने पर डांस किया था।इस बार ‘भूल भुलैया 3’ में काफी कुछ अलग और नया देखने को मिलेगा. विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के बीच कांटे की टक्कर होती नजर आएग। माधुरी दीक्षित बुधवार को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में वर्चुअली शामिल हुईं। माधुरी दीक्षित ने अंग्रेजी में कहा, “यह फिल्म सच्चे दिल और आत्मा से किए गए प्यार की एक कड़ी है, जिसमें हर पल को भरपूर दिखाया गया है। और मैं इस उल्लेखनीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हूं।
भूल भुलैया 3 के कास्टिंग:
भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में दिवाली के मौके पर यानि 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है इसमें कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डीमरी लीड रोल प्ले कर रहे हैं। इनके अलावा विजय राज, राजपाल यादव और संजय मिश्रा जैसे कलाकार सपोर्टिंग रोल में हैं।
यह भी पढ़ें…
Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली सरकार रखेंगी ड्रोन से निगरंगी, जानिए क्यूं