हैदराबाद : खून-पसीना बहाकर देश को मिली आजादी को भीख बताने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ गई हैं। कंगना के इस खून खौल देने वाले बयान पर विवाद अभी भी जारी है। इस मामले में कंगना के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज हुई है। कंगना के खिलाफ यह शिकायत मुंबई में कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी भरत सिंह 28 दिसंबर की ओर से की गई है। शिकायत विले पार्ले पुलिस स्टेशन में ऐडवोकेट आशीष राय और अंकित उपाध्याय के जरिए दर्ज कराई गई है।
शिकायत में क्या कहा
कंगना के खिलाफ जो शिकायत दर्ज कराई गई है, उसमें कहा गया है कि कंगना का यह फूहड़ और गैर-जिम्मेदाराना बयान टीवी के माध्यम से दुनियाभर में घूमा। एक्ट्रेस के इस बयान ने भारतीय नागरिकों, महान पूर्व स्वतंत्रता सेनानियों, नायकों और पूर्व नेताओं की राष्ट्रीय गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाई है।
हाल ही में एक टीवी डिबेट में पहुंचीं कंगना रनौत ने यह कहकर देशवासियों का सीना छलनी कर दिया था, कि 1947 में मिली आजादी भीख में मिली आजादी है और असली आजादी तो साल 2014 में मिली है। कंगना के इस विवादित बयान से पूरे देश का गुस्सा ज्लावामुखी से तेज उबल ले रहा था।
यह भी पढ़ें…