Mirzapur The Film: मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ ने अबतक ओटीटी पर खूब भौकाल काटा हुआ था। लेकिन अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी। गुड्डू पंडित और कालीन भैया के बीच मिर्जापुर की सत्ता की लड़ाई अब थिएटर्स में भी दिखाई जाएगी। एक स्पेशल वीडियो के साथ मिर्जापुर द फिल्म का ऐलान कर दिया गया है ।
‘मिर्जापुर’ के मेकर्स एक्सेल एंटरटेनमेंट ने शो ‘मिर्जापुर- द फिल्म’ की अनाउंसमेंट शेयर की है। इस अनाउंसमेंट वीडियो में फिल्म की रिलीज डेट के साथ ही एक और मजेदार चीज छिपी है, जो ‘मिर्जापुर’ के फैन्स की एक्साइटमेंट बहुत बढ़ाने वाली है।
Mirzapur The Film
सीरीज के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर न फिल्म का टीजर शेयर किया है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु और अली फजल नजर आने वाले हैं.एक छोटी सी झलक अभिषेक बनर्जी की भी दिखी है। फिल्म को गुरमीत सिंह डायरेक्ट करने वाले है।
रितेश सिधवानी फरहान अख्तर के साथ फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं। यानी फिल्म को सेम टीम ही बना रही है । ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी।
फिल्म में क्या कहानी हो सकती हैं?
मिर्जापुर 3 में गुड्डू पंडित की कहानी आगे बढ़ेगी। गुड्डू पंडित के रोल में अली फजल होंगे। इस सीजन में गुड्डू का बदला और प्रतिशोध दिखाई देगा। गुड्डू अपने परिवार की मौत का बदला लेने के लिए तैयार हो जाएगा। इस सीजन में नए किरदार भी दिखाई देंगे। मिर्जापुर 3 में गुड्डू और कालीन भैया के बीच का टकराव और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।
यह भी पढ़ें…
Surbhi Jyoti Wedding: कुबूल है कि एक्ट्रेस ने रचाई शादी, देखिए खुबसुरत तस्वीरें