Homeन्यूज़Ramayana: दीपिका चिखलिया ने पोस्ट की रील लोग बोले- ‘आपकी एक रील...

Ramayana: दीपिका चिखलिया ने पोस्ट की रील लोग बोले- ‘आपकी एक रील पूरी फिल्म पर है भारी’

Ramayana: ‘रामायण’ में दीपिका चिखलिया ने सीता मां का रोल प्ले किया था। इस किरदार में दीपिका दर्शकों के दिल में बस गई थीं और लोग उन्हें असली की सीता मां मानकर पूजने लगे थे। दीपिका चिखलिया को आज भी पूरे देश में सीता मां ही माना जाता है।

दीपिका ने 19 जून की सुबह इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की। रील में दीपिका फिल्म ‘आदिपुरुष’ के गाने राम सिया राम सिया राम पर ही झूमती नजर आ रही है। उन्होंने सीता का गेटअप लेते हुए पीली साड़ी पहनी हुई है और मांग में सिंदूर व माथे पर बिंदी लगाए हुए नजर आ रही हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा, “यह पोस्ट जनता की मांग पर है … मैं रोल के लिए हमेशा मिले प्यार के लिए आभारी हूं।” वहीं यूजर्स दीपिका को एक बार फिर सीता मां के गेटअप में देखकर खुश हो रहे हैं और जमकर पोस्ट पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ आपकी ये एक रील… पूरी आदिपुरुष फिल्म पर भारी पड़ेगी”

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here