Sukesh Chandrasekhar के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED का बड़ा दावा?

Sukesh Chandrasekhar: सुकेश चन्द्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) खिलाफ 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले आरोपी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को एक तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, एक्ट्रेस ने कोर्ट को दिए एक एफिडेविट में मांग की थी कि उनके खिलाफ केस रद्द किए जाए। जिसके बाद कोर्ट ने इस पर ईडी से जवाब मांगा।

ED का बड़ा दावा?

ED ने दिल्ली हाई कोर्ट में दावा किया है कि जैकलीन जानबूझकर गैंगस्टर सुकेश चन्द्रशेखर द्वारा किए गए अपराध में शामिल थी। इसके साथ ही उन्हें इस अपराध की पूरी जानकारी थी। ईडी के जवाब पर जैकलीन के वकील ने अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट से समय मांगा है। जिसके बाद अब कोर्ट ने इस मामले को 15 अप्रैल को अगली सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया है।

ईडी ने कोर्ट को दिए अपने जवाब में बताया कि, ‘जैकलीन ने सुकेश के साथ पैसे के लेन-देन से जुड़ी सच्चाई कभी नहीं बताई। जब तक उन्हें सबूत पेश नहीं किया गया तब तक उन्होंने कोई भी सच्चाई कबूल नहीं की। यह भी सच है कि सुकेश चन्द्रशेखर की गिरफ्तारी के बाद जैकलीन ने अपने मोबाइल फोन से सारा डेटा डिलीट कर दिया था, ताकि सबूत मिटाए जा सकें।’

ED ने आगे कहा कि, ‘सबूत बिना किसी संदेह के साबित करते हैं कि वह अपराध में शामिल थी और इसका आनंद ले रही थी. यह साबित हो चुका है कि फर्नांडिस जानबूझकर आरोपी चन्द्रशेखर के साथ इस अपराध में शामिल था।’

आपको बता दें कि जैकलीन पर आरोप है कि उन्होंने सुकेश का सच जानते हुए भी उनसे महंगे गिफ्ट लिए थे। इस आरोप में जैकलीन से पूछताछ भी की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment