कोरोना की तीसरी लहर का बच्चों पर कहर

0
552
बच्चों पर कहर

कोरोना के साथ साथ इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की वजह से देश भर में मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। एक तरफ जहां 29 दिसंबर को 9,195 नए मरीज मिल थे, वहीं बीते गुरुवार को ये आंकड़ा 1.17 लाख के पार हो गया। यानी, देशभर में रोज मिलने वाले नए मरीज सिर्फ 9 दिन में ही करीब 13 गुना बढ़ गए हैं। इसी बीच नौनिहालों पर भी कोरोना की तीसरी लहर, कहर बरपाती हुई नजर आ रही है।

गुरुग्राम के साइबर सिटी में सैकड़ों बच्चे कोरोना संक्रमित हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 10 साल से नीचे के 170 बच्चे कोरोना संक्रमित हैं। तो वहीं 11 साल से 18 साल तक के 410 बच्चे भी इस ख़तरनाक लहर का शिकार हैं। कोविड 19 से जुड़े तमाम जानकारों ने पहले ही तीसरी लहर में बच्चों में कोविड संक्रमण का अंदेशा जताया था।

बच्चों पर कहर

गौरतलब रहे कोरोना की पहली और दूसरी लहर में बच्चों पर संक्रमण की आंच नहीं आई थी। लेकिन इस बार तीसरी लहर में बीते 7 दिनों में ही 6,247 कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें गुरुग्राम के चंद्रलोक इलाके में 1 हज़ार से ज्यादा संक्रमित मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

यानी साइबर सिटी में हर रोज तकरीबन 892 संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। जबकि हर घंटे 37 लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में बावजूद तमाम सख्तियों और पाबंदियों के; यह आंकड़ा तेज़ी से बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here