Janmashtami 2022: हर साल की तरह इस साल भी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव यानी कि जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। कान्हा के भक्त इस दिन उनका स्वागत करने के लिए खास सजावट करते हैं और खुद भी स्पेशल लुक लेकर भगवान कृष्ण का आगमन करना पसंद करते हैं। महिलाएं खासतौर से दुविधा में रहती हैं कि इस बार जन्माष्टमी पर वे कैसा लुक लें, जो हर किसी का मनमोह ले। कृष्ण भगवान के जन्म पर हर कोई स्पेशल दिखना चाहता है और इस मौके पर महिलाएं अपने लुक को स्टाइलिश बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। लेकिन अपने पिछले लुक से इस बार कैसे कुछ नया दिखा जाए और जो आप पर अच्छा भी लगे, इसके लिए हम कुछ बेस्ट सेलेब्स लुक्स लेकर आए हैं, जो आपकी उलझन को चुटकियों में दूर कर देगा।
एंब्रॉइडरी साड़ी देगी खूबसूरत लुक
विवाहित महिलाएं ज्यादातर जन्माष्टमी के त्योहार पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी इस आउटफिट की दीवानी हैं और इस बार किस तरह की साड़ी कैरी करें, इसे लेकर कन्फ्यूज हैं, तो काजोल के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। नई नवेली दुल्हनों के लिए इस तरह की हेवी एंब्रॉइडरी साड़ी एकदम परफेक्ट रहेगी।
इस साड़ी को काजोल ने फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे के कलेक्शन से पिक किया था, जिस पर पर्ल्स, जरदोजी, सीक्वेंस, कटदाना और गोटा पट्टी वर्क नजर आ रहा था। काजोल ने इस साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया था और गले में सुंदर चोकर नेकलेस पहना था। आप भी इस तरह की भारी कढ़ाई वाली साड़ी पहन सकती हैं।
प्री-ड्रेप्ड साड़ी भी कर सकती हैं ट्राई
अगर आप साड़ी को मॉर्डन तड़के के साथ पहनना चाहती हैं, तो प्री-ड्रेप्ड साड़ी को चुन सकती हैं। तस्वीर में माधुरी दीक्षित टर्किश ब्लू कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने फैशन डिजाइनर पुनीत बलाना के कलेक्शन से पिक किया था। इस साड़ी पर लाल और नारंगी रंग के फ्लोरल मोटिफ्स बने थे और फ्रंट से स्लिट दी गई थी, जो बहुत ही कम्फर्टेबल थी। इसके साथ हसीना ने फ्लोरल एंब्रॉइडरी वाला मैचिंग ब्लाउज पहना था और जूलरी से इसे स्टाइलिश बनाया था। इस तरह की इंडो वेस्टर्न साड़ी के साथ आप चोकर नेकलेस, बैंगल्स और ड्रॉपडाउन ईयररिंग्स पहन सकती हैं।
लाइट वेट लहंगा-चोली भी है बढ़िया ऑप्शन
पीला रंग भगवान कृष्ण का बेहद प्रिय है, तो आप इस कलर के कपड़ों को भी ट्राई कर सकती हैं। ज्यादातर महिलाएं करवा चौथ के त्योहार पर ही लहंगा पहनना पसंद करती हैं, क्योंकि ये कैरी करने में बहुत ही हेवी फील देते हैं। हालांकि आप तारा सुतारिया की तरह लाइट वेट लहंगा-चोली ट्राई करें, यह आपको बेहद ही खूबसूरत लुक देगा। फैशन डिजाइनर पुनीत बलाना के डिजाइनर लहंगे में तारा बहुत ही गॉर्जियस लग रही थीं। उनकी चोली पर इंट्रीकेट मिरर वर्क एंब्रॉइडरी की गई थी, जिसके साथ उन्होंने प्लेन लॉन्ग स्कर्ट कैरी की थी, जिसकी हेमलाइन पर हल्की कढ़ाई दिख रही थी। हसीना ने अपने लुक को कम्पलीट करते हुए डायमंड चोकर और लाइट मेकअप किया था।
इस फैब्रिक का सूट-सेट देगा आराम
अगर आप ज्यादा तामझाम से बचना चाहती हैं, तो सूट भी ट्राई कर सकती हैं। प्लाजो पैंट्स या शरारा सेट वाले सूट इन दिनों खूब चल रहे हैं, जो आपको ट्रेडिशनल लुक देने के साथ कम्फर्टेबल भी महसूस कराते हैं। चंदेरी फैब्रिक का यह सूट पहनी आलिया बहुत ही प्यारी लग रही हैं। यह फैब्रिक बहुत ही हल्का होता है जिस कारण प्रेग्नेंट महिलाएं भी इस तरह के ढीले-ढाले सूट पहन सकती हैं, जिसमें उनका बेबी बंप भी आसानी से हाइड हो जाता है। जरी वर्क से सजे इस सूट सेट के साथ हसीना ने झुमके पहने थे और हेयरस्टाइल से अपने लुक में चार चांद लगाए थे।
इंडो वेस्टर्न में ट्रेडिशनल लुक
कुछ लड़कियों को वेस्टर्न कपड़े ही पहनना पसंद होता है, ऐसे में वे इंडो-वेस्टर्न ट्राई कर सकती हैं। आप सूट और साड़ी को स्किप करके भी ट्रेडिशनल लग सकती हैं। शिल्पा शेट्टी इस तस्वीर में ब्लू कलर की पेपलम जैकेट और मैचिंग फ्लेयर्ड पैंट्स में नजर आ रही हैं। उनका यह आउटफिट वेलवेट फैब्रिक का था, जो आपको बहुत ही रिच लुक देता है। वहीं जैके में लगा साइड नॉट उनकी फिगर को हाईलाइट कर रहा था। हसीना ने अपने इस लुक को हेवी ईयररिंग्स और चंकी हैंडकफ्स से कम्पलीट किया था। फोटोज साभार – इंडिया टाइम्स/इंस्टाग्राम
यह भी पढ़ें…