Homeन्यूज़यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की देश छोड़कर भागे

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की देश छोड़कर भागे

नई दिल्ली : यूक्रेन पर हमले के नौवें दिन रूसी मीडिया ने बड़ा दावा किया है। रूसी मीडिया एंजेसी स्पुतनिक के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की यूक्रेन छोड़कर पोलैंड चले गए हैं। रूसी राज्य ड्यूमा के अध्यक्ष व्याचेस्लाव वोलोडिन के हवाले से स्पुतनिक ने ये जानकारी सार्वजनिक की है। बता दें कि इस युद्ध में अब तक अपने मजबूत रुख की वजह से ज़ेलेंस्की को कई देशों में जमकर सराहा जा रहा है।

रूसी और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में राजधानी कीव पर कई दिनों से संकट के बादल मंडरा रहे थे। ऐसे में जेलेंस्की के देश छोड़ने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अब शायद कीव पर हमला नहीं होगा। लेकिन आपको बता दें कि इस समय यूक्रेन की राजधानी के चारों ओर रूसी सेना ने जबरदस्त घेराबंदी कर रखी है।

आपको बता दें कि एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की पिछले एक सप्ताह के दौरान 3 बार हत्या की कोशिश की गई। यह दावा ब्रिटेन के अखबार ‘द टाइम्स’ ने किया है। हालांकि, ये कोशिश रूस की ही एक एजेंसी द्वारा विफल कर दी गई, क्योंकि वे रूस के हमले के खिलाफ हैं।

यूक्रेन की तरफ से कोई जानकारी नहीं

हालांकि अब तक जेलेंस्की या फिर यूक्रेन सरकार की तरफ से इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की गई है। गौरतलब है कि वोलोदिमीर जेलेंस्की कई बार ये कह चुके हैं कि वो अपना देश छोड़कर नहीं भागने वाले।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News