HomeभारतBihar Opinion Poll: बिहार में किसकी बनेगी सरकार?

Bihar Opinion Poll: बिहार में किसकी बनेगी सरकार?

Bihar Opinion Poll: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार थमने से पहले राज्य की राजनीति एक बार फिर सर्वे के आंकड़ों से सरगर्म हो गई है। आईएएनएस-मैटराइज, पोलस्ट्रैट और चाणक्य… तीनों एजेंसियों के ओपिनियन पोल में एनडीए के पक्ष में रुझान दिख रहे हैं। सर्वे का नतीजा बता रहा है कि बिहार का मतदाता फिलहाल प्रयोग के मूड में नहीं है। बिहार के वोटर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्थिरता, पीएम मोदी की लोकप्रियता और एनडीए की जमीनी पकड़ को ही एक सुरक्षित विकल्प के रूप में देख रहे हैं। विपक्ष के पास बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा और पलायन जैसे बड़े मुद्दे तो हैं, लेकिन वोटों को एक दिशा में मोड़ने के लिए संगठनात्मक एकजुटता अब भी कमजोर साबित हो रही है। आइए अब आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

सबसे पहले तो ये तीन सर्वे हैं कौन से?

चाणक्य, पोलस्ट्रैट और आईएएनएस-मैटराइज ये वो तीन सर्वे हैं जिन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव पर Opinion Poll दिया है।

आईएएनएस-मैटराइज सर्वे

आईएएनएस-मैटराइज सर्वे के मुताबिक बिहार में एक बार फिर एनडीए के सिर पर सत्ता का ताज सजेगा. सर्वे के मुताबिक राज्य की 243 सीटों में से एनडीए को 153-164 सीटें महागठबंधन को 76-87 सीटें मिलने का अनुमान है. इसमें बीजेपी को सबसे अधिक 83-87 सीटें मिलती नजर आ रही है. वहीं जेडीयू को 61-65 सीटें, HAM को 4-5 सीटें, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 4-5 सीटें और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी को 1-2 सीट मिल सकती है.

महागठबंधन की बात करें तो सर्वे में आरजेडी को सबसे ज्यादा 62-66, कांग्रेस को 7-9, सीपीएम (एमएल) को 6-8, सीपीआई को 0-1, सीपीएम (मार्क्सवादी) को 0-1 और वीआईपी को 1-2 सीट मिलती दिख रही है. अन्य दलों पर नजर डालें तो असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 1-2, प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी को 1-3 सीट मिलने का अनुमान है।

पोलस्ट्रैट ने क्या कहा?

पोलस्ट्रैट के ओपिनियन पोल के अनुसार एनडीए को बिहार में 133 से 143 सीटें मिल सकती हैं. इस सर्वे में बीजेपी को 70 से 72 सीटें, जबकि विपक्षी दलों के महागठबंधन को 93-102 सीटें दी गई हैं. आंकड़ों के अनुसार बिहार में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का भी खाता खुल सकता है, जिसे एक से तीन सीटें मिलने की संभावना है।

ओपिनियन पोल में एनडीए के घटक दलों में शामिल जदयू को 53-56 सीटें, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 10-12 और HAM को 0-2 सीटें मिलने की उम्मीद है. सर्वे में महागठबंधन में शामिल आरजेडी को 69-72 सीटें, कांग्रेस को 10-13 सीटें, वीआईपी को 1-2 सीट, इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (आईआईपी) को 0-1 सीट दी गई है।

चाणक्य स्ट्रैटजी सर्वे ने क्या बताया?

CHANAKYA STRATEGIES के सर्वे के अनुसार एनडीए को 130 से ज्यादा सीटें और महागठबंधन को 110 से कम सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 5 से 9 सीटें जा सकती है।

एक बात तो साफ़ है। तीनों सर्वे ने अनुमान लगाया है कि एनडीए की सरकार बनने जा रही है। नितीश कुमार अब भी बिहार का भरोसा हैं। वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन कोई बहुत पीछे नहीं है। बड़ा मामूली सा ही अंतर है। क्या पता ये अंतर चुनाव वाले दिनों पलट जाए?

प्रशांत किशोर की बात करें तो इस चुनाव में सबसे चर्चित व्यक्ति वही रहे। बिहार के सामने जनसुराज पार्टी को बदलाव के रूप में प्रस्तुत किया। बहुत सारे interviews में ताल ठोका कि बहुमत में आ रहे हैं वो अकेले दम पर। राजनिति छोड़ देंगे अगर बहुमत नहीं मिला तो, इत्यादि, इत्यादि।

हालांकि ये सर्वे तो कह रहे हैं कि केवल खाता भर खुल पाएगा प्रशांत किशोर का। इससे अधिक और कोई बहुत बड़ी लहर नहीं है उनकी।

खैर, महत्वपूर्ण ये है कि आप जनता समझदारी से अपना वोट दें, ऐसे प्रत्याशी को वोट दें जो आपकी बात करे, आपके मुद्दे सुलझाए न कि अंधभक्ति और व्यक्तिगत लाभ को प्रोत्साहित करे। भारत की प्रगति के लिए बिहार की प्रगति आवश्यक है और बिहार की प्रगति बिहार की जनता के चुनाव पर निर्भर करता है। उच्चतम चुनें।

Read Also:-