Gautam Gambhir लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति से लिया संन्यास

0
13
Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir Retirement: भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति से संन्यास लेने का फैसला ले लिया है। इसका ऐलान पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया एस पर किया है।

उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को इसकी सूचना एक्स पर एक पोस्ट करके दी। उनके पोस्ट से यह बात साफ हो गई है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में नहीं उतरेंगे।

गंभीर ने जेपी नड्डा को संबोधित करते हुए कर लिखा , ‘मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जी हृदय से धन्यवाद देता हूं. जय हिन्द!’

राजनीती करियर की शुरुआत

गौतम गंभीर ने मार्च साल 2019 में BJP का दामन थामा था। इसके बाद से वह दिल्ली की राजनीति में काफी मशहूर हो गए। उन्होंने साल 2019 में पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा था। उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here